“मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र में खड़े ट्रैक्टर ट्राली में बाइक सवार चाचा-भतीजे की पीछे से टकराकर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू की।”
मिर्जापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना घटी। हादसा उस वक्त हुआ जब एक बाइक सवार चाचा और भतीजा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में घुस गए, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के अनुसार, हलिया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी 65 वर्षीय धर्मराज मिश्र और उनके 20 वर्षीय भतीजे प्रशांत मिश्र मंगलवार को अपनी रिश्तेदारी के लिए प्रयागराज जिले के मेजा गए थे। वे दोपहर में वापस घर लौट रहे थे, जैसे ही वे मझिगवां गांव पहुंचे, उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गंभीर अवस्था में पीएचसी हलिया भेजा। वहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली में फंसी बाइक को बाहर निकाला, लेकिन ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस के विवादित भाषण पर लिया संज्ञान, विस्तार से पढ़ें
धर्मराज मिश्र पांच साल पहले आदिशक्ति इंटर कॉलेज अदवा से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए थे। मृतक प्रशांत मिश्र अपने पिता का इकलौता बेटा था। इस दुर्घटना से मृतक के परिवार में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।