“बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र में मंगलवार को खड़ी टेम्पो में बाइक सवार दो युवकों की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।”
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के निरुपुर चट्टी पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों युवक अपने छोटे भाई की शादी समारोह से लौट रहे थे और जैसे ही वे निरुपुर चट्टी के पास पहुंचे, उनकी बाइक खड़ी टेम्पो में पीछे से टकरा गई।
मृतक रमेश साहनी (39) और लखन साहनी (38) बिहार राज्य के बक्सर जिले के निवासी थे। वे अपने छोटे भाई की शादी में शामिल होने के लिए बलिया आए थे और सोमवार रात शादी समारोह के बाद मंगलवार सुबह अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे निरुपुर चट्टी के पास पहुंचे, बाइक का नियंत्रण खो बैठने के कारण उनकी बाइक खड़ी टेम्पो से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही हल्दी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना से मृतक के परिवार में शोक की लहर है और परिजनों का बुरा हाल है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस के विवादित भाषण पर लिया संज्ञान, विस्तार से पढ़ें
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।