Friday , December 13 2024
यूपीएससी परीक्षा

UPPCS Pre Exam: 22 दिसंबर को 1331 केंद्रों पर होगा आयोजन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 22 दिसंबर को होगा। यह परीक्षा राज्यभर के 1331 परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा का समय

परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी:

  • प्रथम सत्र: सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे
  • द्वितीय सत्र: दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे

अभ्यर्थियों की संख्या

इस वर्ष कुल 5,76,154 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

परीक्षा केंद्रों का आवंटन

  • पुरुष अभ्यर्थी: मंडल के बाहर केंद्र आवंटित।
  • महिला अभ्यर्थी: गृह जिले के बाहर केंद्र दिया गया।
  • दिव्यांग अभ्यर्थी: गृह जनपद में ही परीक्षा केंद्र।

नकल पर सख्ती

नकल या अनुचित साधनों के प्रयोग पर यूपी सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2024 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

महत्वपूर्ण निर्देश

अभ्यर्थियों से अपील है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे और अपना एडमिट कार्ड एवं आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं। परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखें।

यह परीक्षा प्रदेश के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com