Saturday , December 14 2024
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा, ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन, मानव सम्पदा पोर्टल, डिजिटल शिक्षा, डीबीटी योजना, स्मार्ट क्लास, महिला शिक्षा, Uttar Pradesh Basic Education, Operation Kayakalp, NIPUN Bharat Mission, Manav Sampada Portal, Digital Education, DBT Scheme, Smart Class, Women Education, ________________________________________ योगी आदित्यनाथ शिक्षा सुधार, डीबीटी पोर्टल, उत्तर प्रदेश स्मार्ट क्लास, महिला शिक्षा योजनाएं, ऑपरेशन कायाकल्प स्कूल, Yogi Adityanath Education Reforms, DBT Portal, Uttar Pradesh Smart Classes, Women Education Schemes, Operation Kayakalp Schools,
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा

योगी सरकार का बड़ा कदम: ऑपरेशन कायाकल्प से बदली स्कूलों की सूरत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार हो रहे हैं। केंद्रित योजनाओं, जैसे कि ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन, स्मार्ट क्लास और आईसीटी लैब्स ने प्रदेश के शिक्षा स्तर को एक नई ऊंचाई दी है। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मरकरी हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि “डीबीटी और मानव सम्पदा पोर्टल के कारण प्रशासन में पारदर्शिता आई है। प्रदेश के शिक्षा सुधारों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है।”

  1. ऑपरेशन कायाकल्प: विद्यालयों की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 1.3 लाख से अधिक स्कूलों को शौचालय, पेयजल, और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित किया गया।
  2. निपुण भारत मिशन: बच्चों की भाषा और गणितीय दक्षताओं को मजबूत करने के लिए यह मिशन शुरू किया गया।
  3. स्मार्ट क्लास और आईसीटी लैब्स: डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में 5000 से अधिक स्मार्ट क्लास और आईसीटी लैब्स की स्थापना की गई।
  4. डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर): यूनिफॉर्म, स्वेटर, बैग, जूते-मोजे जैसी सुविधाएं सीधे छात्रों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जा रही हैं।
  5. मानव सम्पदा पोर्टल: अध्यापकों के अवकाश, स्थानांतरण और वेतन जैसी प्रक्रियाओं को पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बनाया गया।

महिला शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का उच्चीकरण किया गया है। इसमें स्मार्ट क्लास रूम, खेल-कूद सुविधाएं और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 प्रधानाध्यापकों, 76 खंड शिक्षा अधिकारियों, और 12 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए विशेष पुरस्कार दिए गए।

बेसिक शिक्षा विभाग ने 1565 स्कूलों को पीएम-श्री योजना के तहत मॉडल स्कूल बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इन स्कूलों में वार्षिकोत्सव, खेलकूद प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com