प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित PCS-प्री परीक्षा 2024 रविवार को प्रदेश के सभी 75 जिलों में शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि कुल रजिस्टर्ड 5,76,154 अभ्यर्थियों में से सिर्फ 42% ही परीक्षा देने पहुंचे।
पहली पाली में 2,43,247 (42.22%) अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली में यह संख्या घटकर 2,41,212 (41.87%) रह गई। इसका मतलब यह है कि 58% से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
इस बार आयोग ने परीक्षा प्रक्रिया में सख्ती बढ़ाते हुए पहली बार लाइव CCTV स्ट्रीमिंग और बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू किया। यह कदम परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए उठाया गया था।
यह पहली बार था जब PCS-प्री परीक्षा का आयोजन प्रदेश के सभी 75 जिलों में किया गया। विशेषज्ञों का मानना है कि परीक्षा में शामिल होने वालों की कम संख्या के पीछे तैयारी की कमी, परीक्षा के प्रति गंभीरता का अभाव या अन्य कारण हो सकते हैं।
परीक्षा के परिणाम जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।