Wednesday , January 8 2025
आतिशी विवाद, बीजेपी सांसद योगेंद्र चांदोलिया, अफजल गुरु फांसी विवाद, दिल्ली चुनाव 2025, रमेश बिधूड़ी बयान, कालकाजी विधानसभा, आम आदमी पार्टी, भाजपा-आप विवाद, दिल्ली सियासी बयानबाजी, आतिशी के पिता पर विवाद, Atishi Controversy, BJP MP Yogendra Chandolia, Afzal Guru Hanging, Delhi Elections 2025, Ramesh Bidhuri Statement, Kalkaji Assembly, AAP vs BJP, Delhi Political Controversy, Atishi's Father Statement, BJP Controversial Remarks, दिल्ली चुनाव आतिशी विवाद, अफजल गुरु पर चांदोलिया का बयान, कालकाजी में भाजपा आप टकराव, रमेश बिधूड़ी विवादित बयान, आम आदमी पार्टी और भाजपा में बहस, Delhi Elections Atishi Controversy, Chandolia's Afzal Guru Statement, Kalkaji BJP AAP Clash, Ramesh Bidhuri Controversial Remark, AAP BJP Debate, #दिल्लीचुनाव #आतिशीविवाद #बीजेपी #आप #अफजलगुरु #कालकाजी #योगेंद्रचांदोलिया #रमेशबिधूड़ी #AAPvsBJP #DelhiElections2025,
BJP सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने आतिशी के पिता को लेकर विवादित बयान

“आतिशी के पिता को पाकिस्तान में पैदा होना था” -BJP सांसद योगेंद्र चांदोलिया

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान सियासी बयानबाजी तेज़ हो गई है। बीजेपी सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने मुख्यमंत्री आतिशी के पिता को लेकर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, “आतिशी के पिता का सम्मान करता हूं, लेकिन उन्होंने अफजल गुरु को फांसी न देने की अपील पर हस्ताक्षर किए थे। उनके पिता को पाकिस्तान में पैदा होना चाहिए था। आतिशी को इस पर माफी मांगनी चाहिए।”

चांदोलिया का यह बयान भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान के बाद आया है, जिससे दिल्ली का सियासी माहौल और गर्म हो गया है।

योगेंद्र चांदोलिया ने यह टिप्पणी दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान की। उनका आरोप है कि आतिशी के पिता ने अफजल गुरु, जिन्हें संसद हमले के लिए फांसी दी गई थी, को बचाने का प्रयास किया था।

इस बयान के बाद सत्तारूढ़ पार्टी आप (आम आदमी पार्टी) और भाजपा के बीच विवाद बढ़ गया है। आप नेताओं ने इसे चुनावी राजनीति का हिस्सा बताते हुए कहा कि भाजपा चुनावी लाभ के लिए व्यक्तिगत हमलों का सहारा ले रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com