Wednesday , January 8 2025
प्रयागराज महाकुम्भ 2025, प्रयागराज नगर निगम, मियावाकी तकनीक, शुद्ध वायु, ऑक्सीजन बैंक, वायु प्रदूषण, मियावाकी फॉरेस्ट, पर्यावरण संरक्षण, औद्योगिक कचरा, पौधरोपण, प्रयागराज वन, मियावाकी पौधे, जल प्रदूषण, बंजर जमीन पर जंगल, प्रदूषण नियंत्रण, गर्मी का तापमान घटाना, सस्टेनेबल प्रोजेक्ट्स, Green Environment, Environmental Protection, Oxygen Bank, Urban Forests, Air Quality Improvement, Pollution Reduction, Eco-friendly Solutions, Climate Change Mitigation, Forest Development, प्रयागराज कचरे से वन, मियावाकी पौधे, पर्यावरण संरक्षण के उपाय, प्रयागराज जंगल, औद्योगिक कचरे का समाधान, मियावाकी प्रोजेक्ट, वृक्षारोपण के लाभ, सघन वन, जलवायु परिवर्तन में योगदान, प्रयागराज में हरियाली, ऑक्सीजन बैंक विकास, शहरी प्रदूषण में कमी, हरित उपाय, वृक्षारोपण से तापमान में कमी, Eco-friendly Urban Forests, Urban Tree Plantation, Oxygen Bank Development, Green City Projects,

प्रयागराज में मियावाकी तकनीक से बनाए गए घने जंगल प्रदूषण और तापमान में राहत

महाकुम्भ 2025 के आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध वायु और साफ वातावरण मिलेगा, इसके लिए योगी सरकार ने प्रयागराज में मियावाकी तकनीक से कई घने जंगल विकसित किए हैं। प्रयागराज नगर निगम ने इस तकनीक के माध्यम से दो साल में 56 हज़ार वर्ग मीटर में ऑक्सीजन बैंक डेवलप किए हैं। मियावाकी तकनीक से लगाए गए पौधे तेजी से बढ़ रहे हैं और स्थानीय तापमान में भी गिरावट आई है। खासकर नैनी औद्योगिक क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए हैं, जहां पहले औद्योगिक कचरा फैला हुआ था। इस परियोजना के तहत, प्रयागराज में 13 से अधिक स्थानों पर पौधरोपण किया गया है और इसके जरिए शहरी क्षेत्रों में प्रदूषण पर नियंत्रण पाया गया है।

प्रयागराज में मियावाकी तकनीक का प्रयोग शहरीकरण के कारण बढ़े प्रदूषण और गर्मी के मुकाबले एक बेहतरीन उपाय बनकर सामने आया है। इस तकनीक से लगाए गए पौधों में विशेष रूप से जैव विविधता को बढ़ावा देने वाली प्रजातियां शामिल की गई हैं, जैसे कि आम, नीम, पीपल, सागौन, और तुलसी। इसके परिणामस्वरूप इलाके की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है, और इससे धूल, गंदगी, और बदबू की समस्या भी हल हो रही है। इसके अलावा, इस तकनीक का इस्तेमाल सीमित जगहों पर भी घने जंगल बनाने में किया जा रहा है, जिससे कम जगह पर अधिक लाभ मिल रहा है।

मियावाकी तकनीक में छोटे-छोटे स्थानों पर घने, मिश्रित पौधे लगाए जाते हैं, जो तेजी से बढ़कर अधिक कार्बन अवशोषित करते हैं और वनों का जल्दी विकास करते हैं। इस तकनीक से शहरी क्षेत्रों में प्रदूषण कम करने के साथ-साथ जल और मिट्टी की गुणवत्ता में भी सुधार हो रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com