Friday , January 10 2025
यूपी भवन घटना, PAC जवान सुसाइड, दिल्ली सुसाइड खबर, लाइसेंसी हथियार से आत्महत्या, यूपी भवन दिल्ली घटना, पुलिस जांच, आत्महत्या के कारण, UP Bhawan incident, PAC jawan suicide, Delhi suicide news, licensed weapon suicide, UP Bhawan Delhi case, police investigation, reasons for suicide, यूपी भवन सुसाइड घटना, PAC जवान आत्महत्या, दिल्ली PAC जवान घटना, लाइसेंसी हथियार से सुसाइड, UP Bhawan suicide case, PAC jawan commits suicide, Delhi PAC jawan news, licensed weapon suicide case, #UPBhawan #PACJawanSuicide #DelhiNews #SuicideCase #PoliceInvestigation #BreakingNews,
यूपी भवन में PAC जवान की आत्महत्या

यूपी भवन में PAC जवान ने खुद को गोली मारकर दी जान, सुसाइड से मचा हड़कंप

दिल्ली। राजधानी दिल्ली के यूपी भवन में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां पीएसी (PAC) के एक जवान ने अपने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना यूपी भवन के परिसर में हुई, जहां ड्यूटी पर तैनात PAC जवान ने अपने हथियार से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन जवान की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

सुसाइड के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं। जवान का नाम और अन्य विवरण अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि जवान मानसिक तनाव में हो सकता है, लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जवान के परिवार और सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।

पुलिस ने जवान के परिवार और करीबी सहयोगियों से संपर्क साधा है। अधिकारियों का मानना है कि सुसाइड का कारण निजी या पेशेवर तनाव हो सकता है।

इस घटना ने सुरक्षा बलों में मानसिक तनाव और उनके मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता को फिर से उजागर किया है। सुसाइड जैसे मामले सुरक्षाबलों के कामकाजी माहौल पर भी सवाल खड़े करते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com