Monday , May 12 2025
.

सीएम योगी से मुलाकात में क्या मांग लाईं हाटा की प्रमुख आरजू राव?

हाटा ब्लॉक प्रमुख आरजू राव की सीएम से मुलाकात ने कुशीनगर क्षेत्रीय विकास को लेकर नई उम्मीदें जगा दी हैं। हाटा विकास खंड की ब्लॉक प्रमुख आरजू राव, जो भाजपा नेता सुधीर राव की पत्नी भी हैं, ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की।

यह मुलाकात मुख्यमंत्री के सरकारी आवास, कालिदास मार्ग पर संपन्न हुई। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने हाटा विकास खंड की विभिन्न समस्याएं सामने रखीं और क्षेत्रीय विकास कार्यों को गति देने हेतु अतिरिक्त बजट की मांग की। मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि विकास खंड के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

आरजू राव के साथ प्रतिनिधि के रूप में सुधीर राव और राजकुमार शाही भी मौजूद रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री से कुशलक्षेम पूछते हुए क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों, बजट की कमी और प्रशासनिक अड़चनों पर विस्तृत चर्चा की। ब्लॉक प्रमुख ने मुख्यमंत्री को एक लिखित प्रस्ताव भी सौंपा, जिसमें दर्जनों विकास कार्यों को शामिल किया गया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा कि “हाटा ब्लॉक में चल रहे विकास कार्यों को अवरुद्ध नहीं होने दिया जाएगा। सरकार हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है और स्थानीय जनता को बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।”

हाटा क्षेत्र में लंबे समय से विकास कार्यों की धीमी गति को लेकर स्थानीय लोगों में असंतोष था, जिसे लेकर ब्लॉक प्रमुख की यह पहल महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यह मुलाकात आने वाले समय में हाटा विकास खंड के लिए सकारात्मक परिणाम ला सकती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com