बहराइच जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। सोमवार की शाम लोहे की रॉड में उतरे करंट की चपेट में आने से एक महिला और एक युवक की मौत हो गई। लोहे की रॉड में करंट उतरने की यह घटना तब घटी जब महिला अपनी बकरी को खोलने गई थी।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी 45 वर्षीय आसमा बेगम अपने टीन शेड वाले मकान के बाहर जमीन में गड़ी लोहे की रॉड से बंधी बकरी को खोलने पहुंची थीं। लेकिन रॉड में पहले से करंट प्रवाहित हो रहा था। जैसे ही उन्होंने बकरी को खोलने का प्रयास किया, वह करंट की चपेट में आकर चिपक गईं।
👉 Read it also : लखनऊ: आबकारी भवन में अचानक लगी आग, अफरा-तफरी का माहौल
महिला को तड़पते देख पड़ोस का 19 वर्षीय सलमान उसे बचाने दौड़ा। लेकिन उसने भी जैसे ही महिला को छुने की कोशिश की, वह भी उसी करंट की चपेट में आ गया। देखते ही देखते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन व ग्रामीण उन्हें पास के स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर नवाबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक रामाशंकर यादव ने बताया कि घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। मकान के टीन शेड और उसमें लगी रॉड में बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे दोनों की मृत्यु हुई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव में इस घटना के बाद मातम का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। करंट की आपूर्ति बंद न किए जाने की वजह से ही यह जानलेवा स्थिति उत्पन्न हुई।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal