लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में स्थित आबकारी भवन के कार्यालय में आग लग गई। आग लगने की घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तुरंत दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
आबकारी भवन में लगी आग ने कामकाज पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। दमकल विभाग ने तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल पर फौरन दो दमकल गाड़ियां भेजीं, जिनके प्रयासों से आग को काबू में करने की कोशिश जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी। घटना के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
👉 Read it also :घर के बाहर बैठे वृद्ध पर युवक ने किया चाकू से हमला, हालत गंभीर
लखनऊ पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के मामले में जांच कर रहे हैं। जल्द ही इस घटना से जुड़ी और जानकारी साझा की जाएगी।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link