छोटे बच्चों की तोतली जुबान बहुत ही प्यारी लगती है। दिल करता है उनकी बातें सुनते ही रहें।लेकिन कई बार तुतला कर बोलना बच्चे की आदत बन जाती है। यहां तक कि मां-बाप और दूसरे रिश्तेदार भी बच्चे से उसी तरीके से बातें करना शुरू कर देते हैं, लेकिन एक समय के बाद ये आदत परेशानी का कारण बन जाती है। स्कूल में दूसरे सहपाठियों के सामने और कॉलेज में दोस्तों के साथ। एेसे बच्चों को सबसे बड़ा नुकसान करियर में उठाना पड़ता है, जहां कई इंटरव्यू में ये आदत कमी के रूप में देखी जाती है। ऐसे में अगर आपके बच्चे को भी ये परेशानी है तो अभी से उस पर ध्यान दें ।
अपनाएं ये टिप्स…
1. सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लें। 2. बच्चे को हरा आंवला चबाने के लिए दें। आंवले के सेवन से आवाज साफ होती है। 3. बादाम के 7 टुकड़े और उतनी ही मात्रा में काली मिर्च को पीसकर एक चटनी जैसा पैस्ट तैयार कर लें। इसमें शहद मिलाकर बच्चे को चाटने के लिए दें। 4. काली मिर्च चूसना भी बहुत फायदेमंद रहता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal