Saturday , January 11 2025

सीआईपीएएम के प्रतीक चिन्ह का लोकार्पण

sitaनई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने बुधवार को आईपीआर संवर्धन और प्रबंधन सेल (सीआईपीएएम) के प्रतीक चिन्ह का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह एक महत्वाकांक्षी कार्य है जिसके अंतर्गत भारत की बौद्धिक संपदा से संबंधित गतिविधियों को रास्ते पर लाने की जरूरत है।

इस प्रतीक चिन्ह की अवधारणा राष्ट्रीय आईपीआर नीति के नारे “रचनात्मक भारत, अभिनव भारत” को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। जबकि प्रतीक चिन्ह “आईपीआर संवर्धन और प्रबंधन सेल” के लिए है जिसमें “आई” और “पी” का इस्तेमाल बौद्धिक संपदा “इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी” के अक्षरों को दर्शाने के लिए किया गया है।

अक्षर “आई” “बौद्धिक इंटेलेक्चुअल” को दर्शाता है जिसे एक पेंसिल से प्रस्तुत किया गया है जो रचनात्मकता की अभिव्यक्ति को दिखाता है और साथ ही में भारतीय तिरंगे जैसा है। अक्षर ‘पी’ को वक्र किया गया है जो संपदा (प्रोपर्टी) को दर्शाता है तथा जिसे गियर द्वारा दिखाया गया है जो नई खोज और उद्योग को दर्शाता है।

सीआईपीएएम डीआईपीपी के तहत आने वाला एक पेशेवर संगठन है जिसका गठन मई 2016 में सरकार द्वारा अनुमोदित राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार नीति को लागू करने के उद्देश्य से “रचनात्मक भारत, अभिनव भारत” के नारे के साथ किया गया था ।

सीआईपीएए सरकार के मंत्रालयों/ विभागों और अन्य हितधारकों के साथ सहयोग करते हुए देश में आईपीआर के बारे में जनता में जागरूकता पैदा करने, सरलीकरण के माध्यम से आईपीआर दाखिल करने को बढ़ावा देने, अन्वेषकों को अपने आईपी परिसंपत्तियों का व्यवसायीकरण करने और राष्ट्रीय आईपीआर नीति के कार्यान्वयन में समन्वय की दिशा में काम कर रहा है ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com