गुवाहाटी। वनबंधु परिषद, असम के गुवाहाटी चैप्टर के तत्वावधान में आगामी 13 नवंबर को गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल (जीएमसीएच) के सभागार में बॉलीवुड के प्रसिद्ध चरित्र अभिनेता व सांसद परेश रावल एवं उनकी टीम द्वारा हिंदी नाटक कृष्ण-कन्हैया का मंचन होने जा रहा है।
कार्यक्रम की तैयारियों एवं फिल्म अभिनेता एवं उनकी टीम के गुवाहाटी आगमन पर विविध व्यवस्थाओं तथा इस नाटक से जुड़ी सभी जरूरी तैयारियों को लेकर परिषद के गुवाहाटी चैप्टर के पदाधिकारियों की एक बैठक में विस्तार से चर्चा की गई।
कृष्ण-कन्हैया नाटक को दर्शकों ने भारत में ही नहीं विदेशों में भी बहुत पसंद किया गया है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए ही वनबंधु परिषद, गुवाहाटी चैप्टर ने अपने वार्षिक समारोह के अवसर पर इस नाटक के मंचन का निर्णय लिया।
परिषद के एक पदाधिकारी ने कहा कि स्वयं अभिनेता ने इस तथ्य को उजागर किया है कि कृष्ण-कन्हैया हिन्दी नाटक से ही ओ माई गाड फिल्म बनाने की प्रेरणा मिली थी और इस फिल्म ने न केवल बड़ा बिजनेस किया बल्कि लोगों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ने में सफल रही।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal