Sunday , November 24 2024

बेहतरीन फीचर्स अपग्रेड के साथ आ रही है नई होंडा सिटी, फैमिली के लिए है फिट

लंबे समय से भारतीय कस्टमर की स्टाइल स्टेटमेंट रही होंडा सिटी जल्द ही नए अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आने वाली है. होंडा की इस कार का नया फेसलिफ्ट वर्जन 14 फरवरी को लॉन्च होगा.

कंपनी ने इसके लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है. आप 21,000 रुपए देकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं. बॉडी और टेक्सचर की बात करें तो पहले के मुकाबले ये थोड़ी और स्टाइलिश दिखती है. हैडलेंप्स के चारो तरफ क्रोम की फ्रेमिंग है. फ्रंट में होंडा का लोगो काफी अच्छा लगता है.फ्रंट और बैक में डिजाइन से जुड़े कुछ बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा टेल लैम्प्स और रिअर बंपर को पहले से बेहतर है.

होंडा इसे पॉच वर्जन एस, एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स मॉडल में पेश कर सकती है. जेडएक्स सिटी का टॉप-एंड वैरिएंट है. इसके अलावा टॉप फीचर्स में एलईडी हेडलैंप्स, सनरूफ, 6 एयरबैग्स और वाई-फाई के साथ 7-इंच एंटर्टेनमेंट सिस्टम 1.5जीबी इनबिल्ट स्टोरेज शामिल है. इस स्टोरेज को 16जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

कीमत के बारे में बात करें तो ये पहले मॉडल की तुलना में थोड़ी मंहगी हो सकती है. अभी इसके डीजल वर्जन की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 8.31 लाख रुपए से शुरू होकर 12.65 लाख रुपए तक जाती है. लेकिन नई फेसलिफ्ट सिटी की कीमत 9 लाख रुपए से शुरू होकर 13 लाख रुपए तक जाती है.

इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर iVTEC पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 117 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. डीजल वैरिएंट की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का i-DTEC डीजल इंजन 100 बीएचपी की ताकत और 200 एनएम टॉर्क देता है. इसमें 6 गियर वाला मैनुअल गियरबॉक्स है। जबकि पेट्रोल में इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है और इसमें ऑटोमेटिक का भी ऑप्शन है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com