Sunday , January 5 2025

मन की बात में PM मोदी बोले- डिजिटल भुगतान से भ्रष्टाचार और कालेधन का होगा सफाया

नई दिल्ली। प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 29वें मन की बात कार्यक्रम के के दौरान देश को संबोधित करते हुए कहा कि बसंत ने दस्तक दे दी है। मन की बात पर लोगों के सुझाव देने के लिए धन्यवाद दिया।

इस दौरान उन्होंने इसरो के मिशन की तारीफ की और कहा कि इससे वैज्ञानिकों ने विश्व के सामने भारत का सिर ऊंचा किया है। इसरो ने मेगा मिशन के जरिये एक साथ विभिन्न देशों के 104 उपग्रह अन्तरिक्ष में सफलतापूर्वक लॉन्च किए हैं। 104 उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजकर इतिहास रचने वाला भारत दुनिया का पहला देश बना और यह लगातार 38वां पीएसएलवी का सफल लॉन्च किया है।

आज हमारा समाज टेक्नोलॉजी की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। आज टेक्नोलॉजी हमारे देश का अभिन्न अंग बन रही है। डिजी-धन से लोग नकद से डिजिटल करेंसी की तरफ बढ़ रहे हैं। डिजिटल भुगतान से भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ाई में मदद करेगा।

उन्होंने लोगों से अपील कि 14 अप्रैल को डॉ बाबा साहेब अंबेडर की जन्म-जयंती पर भीम एप डाउनलोड करने के लिए लोगों को प्रेरित करें।

– अधिकारियों ने स्वयं दिखाया कि twin pit toilet के उपयोग हो चुके गड्ढों को ख़ाली कर पुनः प्रयोग में लाया जा सकता है।

– हर कोई किसी-न-किसी रूप में स्वच्छता के संबंध में जागरूक व्यवहार करता नज़र आ रहा है।

– इस बार अन्न का रिकॉर्ड उत्पादन, किसानों को धन्यवाद।

– पीएम ने कहा, बाबा साहेब अम्बेडकर को याद रखते हुए आप भी कम-से-कम 125 लोगों को BHIMApp डाउनलोड करने का सिखाएं।

– ये सिर्फ दाल का उत्पादन नहीं है, किसानों के द्वारा हुई मेरे देश के ग़रीबों की सबसे बड़ी सेवा है।

– इनाम पाने वाले देशवासी और युवक डिजिटल लेन देन योजनाओं के राजदूत बनें।

– इनाम प्राप्त करने वालों में 15 साल के युवा भी हैं, तो पैंसठ-सत्तर साल के बुज़ुर्ग भी हैं।

– लकी ग्राहक योजना और DIGI धन योजना को भारी समर्थन मिला।

– अब तक डिजिधन योजना के तहत 10 लाख लोगों को ईनाम दिया गया।

– हमारा समाज भी तो टेकनोलॉजी आधारित होता जा रहा है | व्यवस्थाएं टेकनोलॉजी आधारित होती जा रही हैं।

– हमारी युवाओं का विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ना चाहिए, देश को बहुत सारे वैज्ञानिकों की ज़रूरत है।

– धीरे धीरे डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ रहा है, इसे मैं शुभ संकेत मानता हूं।

– मछुआरे भाइयों के लिये बनाया गया मोबाइल एप बहुत उपयोगी सिद्ध होगा।

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनोवेशन के महत्त्व को बल दिया।

– भारत ने ऐसी मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया जो जमीन से 100 किलोमीटर की ऊंचाई पर दुश्मन के मिसाइल को ढेर कर देते हैं।

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान की सराहना करते हुए महात्मा गांधी के कहे हुए शब्दों को याद किया।

– बैलेस्टिक इंटरसेपट मिसाइल का सफल परीक्षण सुरक्षा के क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्धि है।

– पीएम ने कहा, Cartosat 2D सेटेलाइट से खींची हुई तस्वीरों, संसाधनों की मैपिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, अर्बन डेवलपमेंट के लिये उसकी बहुत मदद मिलेगी।

इससे पहले 29 जनवरी को मन की बात में पीएम मोदी ने परीक्षाओं के मद्देनजर पढ़ाई करने वाले छात्रों की तैयारियों पर खास रूप से बातचीत की थी। उन्होंने छात्रों के लिए नया नारा गढ़ा था, ‘स्माइल मोर एंड स्कोर मोर’। इसके साथ ही पीएम ने अपने पिछले कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस पर गैलेंट्री अवॉर्ड पाने वाले लोगों के परिवारवालों को शुभकामनाएं दी थीं।

यूपी विधानसभा चुनाव के चलते केन्द्र सरकार को पीएम मोदी के मन की बात के प्रसारण के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेनी पड़ी है। इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की राजनीतिक मुद्दे पर बात नहीं होगी। वैसे आमतौर पर पीएम मोदी अपने इस कार्यक्रम में राजनीतिक मुद्दों को नहीं उठाते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com