नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि आने वाले वर्षों में नामीबिया के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के नागरिकों को भी लाभ होगा।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने नामीबिया के राष्ट्रपति डॉ. हेग जी. गेंगॉब को भेजे अपने संदेश में कहा कि ”भारत सरकार, भारत के लोगों एवं अपनी तरफ से मुझे आपको, आपकी सरकार को एवं नामीबिया के लोगों को आपके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए असीम प्रसन्नता हो रही है। भारत और नामीबिया के बीच ऐतिहासिक मैत्रीपूर्ण संबंध एवं घनिष्ठ राजनीतिक रिश्ते हैं।
पिछले वर्ष मेरी नामिबिया की यात्रा शानदार रही। यात्रा के दौरान दोनों देशों ने न केवल विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत किया बल्कि रिश्तों के नए द्वार भी खोले। मुझे भरोसा है कि भारत और नामीबिया के संबंध आने वाले वर्षों में हमारे दोनों देशों के नागरिकों के आपसी लाभ को और मजबूत बनाएंगे। कृपया आपके व्यक्तिगत कल्याण एवं नामीबिया के हितैषी लोगों के प्रगति एवं समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।