अभिनेता संजय दत्त की ज़िंदगी पर आधारित फिल्म ‘संजू’ सिनेमाघरों में दस्तक दें चुकी है और फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग की हैं. हालांकि फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही इस बात का अंदाज़ा हो गया था कि फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करने वाली हैं और यह होता दिखाई भी दें रहा हैं. इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन 34.75 करोड़ रुपये बटोरे यही नहीं बल्कि यह बायोपिक साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी.
फिल्म ने सलमान खान की ‘रेस-3’ और टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 2’ का भी रेकॉर्ड दिया हैं. दूसरे दिन भी फिल्म ने शानदार कमाई इस फिल्म ने 38.60 करोड़ रुपये की कमाई करके 73.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आंकड़े शेयर करते हुए लिखा कि संजय दत्त की बायोपिक ने शानदार ओपनिंग के साथ सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ का रेकॉर्ड तोड़ दिया.
रेस 3 ने पहले दिन 29.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन ‘रेस 3’ ने 38.14 करोड़ रुपये की कमाई की थी जबकि संजू ने पहले ही दिन 34.75 करोड़ और दूसरे दिन 38.60 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म की शानदार कमाई देखते हुए यह कयास लगाया जा रहा हैं कि फिल्म ‘संजू’ मात्र तीन दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. गौरतलब है कि फिल्म में संजय दत्त की भूमिका अभिनेता रणबीर कपूर ने निभाई जिनकी तारीफ हर कोई कर रहा है.
इसके अलावा भी फिल्म अभिनेता परेश रावल संजू के पिता की भूमिका में हैं. अभिनेत्री मनीषा कोइराला संजू की माँ की भूमिका में हैं तो वहीं अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा संजू की पत्नी यानी मान्यता दत्त की भूमिका में हैं. रणबीर ने फिल्म में संजय दत्त की चाल ढाल को बखूभी निभाया हैं, अभिनेता आमिर खान ने फिल्म ‘संजू’ देखने के बाद रणबीर की खूब तारीफ की.