“AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने PM आवास जाने की घोषणा की। BJP पर तंज कसते हुए कहा, क्या मोदी के ‘राजमहल’ को जनता के सामने लाने की हिम्मत है? पढ़ें पूरी खबर।”
नई दिल्ली। दिल्ली के CM हाउस में प्रवेश की कोशिश नाकाम होने के बाद AAP नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अब प्रधानमंत्री आवास का दौरा करने का ऐलान किया है। भारद्वाज ने कहा कि CM आवास और PM आवास दोनों ही सरकारी संपत्तियां हैं, जिनका निर्माण कोविड महामारी के दौरान हुआ था। ये करदाताओं के पैसों से बने हैं और जनता को इन सरकारी इमारतों के बारे में जानकारी मिलनी चाहिए।
सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में कहा, “BJP को अगर CM आवास के मीडिया कवरेज से ऐतराज है, तो उन्हें PM के आवास को भी जनता के सामने लाने से कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।”
इस बीच, आप सांसद संजय सिंह ने भी BJP पर तीखा हमला करते हुए कहा, “क्या BJP को मोदी के ‘राजमहल’ को देश को दिखाने की हिम्मत है? यह देश का पैसा है और जनता को इसका हक है।”
आप और BJP के बीच इस बयानबाजी ने दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर गर्मी ला दी है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal