Sunday , January 5 2025
बलिया, शमीम खान, गरीब पटरी दुकानदार, सब्जी विक्रेता, नगर पालिका प्रशासन, गरीबों का हक, AIMIM, लोहिया मार्केट, रोजगार संकट, पटरी व्यापारी, ठेला व्यापारी, शमीम खान प्रेसवार्ता, Ballia, Shamin Khan, Patari Dukandaar, Subzi Vikreta, Nagar Palika, AIMIM, Lohiya Market, Rojgar Sankat, Thaila Vyapari, Ballia News, Political News, Uttar Pradesh News, बलिया सब्जी विक्रेता, शमीम खान बयान, गरीब पटरी दुकानदारों के हक के लिए, नगर पालिका प्रशासन आलोचना, लोहिया मार्केट पक्की दुकानें, रोजगार संकट बलिया, AIMIM पार्टी, Shami Khan press conference, Ballia vegetables vendors, Patari Dukandar Ballia, Uttar Pradesh political news, Shamin Khan allegation, Ballia local market

बलिया में सब्जी विक्रेताओं को हटाने पर भड़के AIMIM नेता बोले नपा धनवानों की

बलिया चित्तू पांडेय चौराहा स्थित सब्जी मंडी से दुकानदारों को हटाए जाने के बाद बलिया में सियासत गरमा गई है। इस मुद्दे पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने रविवार को एक प्रेसवार्ता में कहा कि उनकी पार्टी सब्जी विक्रेताओं के हक की आवाज उठाने के लिए सड़क पर उतरेगी। शमीम खान ने नगर पालिका प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनके पास लंबे समय से सब्जी व्यापारियों के लिए कोई विकल्प नहीं था, और अचानक दुकानदारों को हटाना पूरी तरह से गलत है।

उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के कारण यह विकट स्थिति उत्पन्न हुई है। शमीम खान ने यह भी कहा कि लोहिया मार्केट में सैकड़ों पक्की दुकानें और एक बड़ा मैदान अनुपयोगी पड़ा हुआ है, जबकि छोटे व्यापारी, पटरी और ठेला व्यापारी बिना किसी योजना के सड़क पर खड़े हैं। उनका आरोप है कि नगर पालिका के जिम्मेदार केवल धनवानों के हितैषी हैं और गरीबों के हक की अनदेखी कर रहे हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी गरीबों के साथ हो रहे जुल्म को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी, चाहे उन्हें इसके लिए कोई भी कठिनाई क्यों न झेलनी पड़े। शमीम खान ने कहा कि सब्जी विक्रेताओं के लिए रोजगार का संकट पैदा कर दिया गया है, और इस स्थिति के लिए पूरी तरह से नगर पालिका प्रशासन जिम्मेदार है।

इस अवसर पर AIMIM के जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान और विधानसभा महासचिव दौलत खान भी मौजूद रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com