Tuesday , December 17 2024
मुख्यमंत्री बुनकर सौर ऊर्जा योजना, यूपी सोलर पावर योजना, यूपीनेडा, पावरलूम बुनकर, यूपी सौर ऊर्जा सहायता, बुनकर आत्मनिर्भर योजना Mukhyamantri Bunkar Solar Energy Scheme, UP Solar Power Scheme, UPNEEDA, Powerloom Weavers, UP Solar एनर्जी, Assistance, Weaver Self-reliance Scheme,
बैठक करते मंत्री राकेश सचान

मुख्यमंत्री बुनकर सौर ऊर्जा योजना में संशोधन: छोटे बुनकरों को भी मिलेगा लाभ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री बुनकर सौर ऊर्जा योजना को और प्रभावी बनाने के लिए इसके दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है। इस योजना का उद्देश्य पावरलूम बुनकरों को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने योजना में किए गए इन संशोधनों की घोषणा की।

  1. 1 किलोवाट के सोलर प्लांट पर वित्तीय सहायता:
    पहले केवल 5 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता वाले सोलर प्लांट पर ही वित्तीय सहायता उपलब्ध थी। अब 1 किलोवाट क्षमता के सोलर संयंत्र पर भी वित्तीय सहायता मिलेगी। यह छोटे बुनकरों के लिए बेहद लाभकारी होगा।
  2. अन्य आपूर्तिकर्ताओं से भी सोलर प्लांट की स्थापना:

बुनकर अब यूपीनेडा के साथ-साथ अन्य पंजीकृत आपूर्तिकर्ताओं से भी सोलर प्लांट लगवा सकते हैं।

शर्त यह है कि दर यूपीनेडा की तुलना में कम होनी चाहिए।

  1. पायलट प्रोग्राम के रूप में शुरुआत:
    योजना का प्रारंभिक क्रियान्वयन चार जोनों में पायलट प्रोग्राम के रूप में होगा। इस दौरान योजना की सफलता और प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया जाएगा।
  2. लागत में कमी और पर्यावरण संरक्षण:
    सौर ऊर्जा अपनाने से बुनकरों की उत्पादन लागत कम होगी और यह पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगा।

मंत्री राकेश सचान का बयान:

“मुख्यमंत्री बुनकर सौर ऊर्जा योजना बुनकरों के लिए ऊर्जा संकट का समाधान है। सौर ऊर्जा से न केवल लागत में कमी आएगी, बल्कि यह बुनकरों को आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करेगी।”

मंत्री ने बुनकर समुदाय से योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने और ओटीएस योजना के तहत अपने बकाया बिजली बिलों को निपटाने का आग्रह किया।


योजना को अधिक लचीला और उपयोगी बनाने के लिए प्रमुख सचिव आलोक कुमार, सचिव प्रांजल यादव, और विशेष सचिव शेषमणि पांडेय सहित अन्य अधिकारियों ने सुझाव दिए।

संशोधन का उद्देश्य बुनकरों को अधिक विकल्प और वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

योजना की व्यापकता सुनिश्चित करने के लिए पायलट प्रोग्राम के परिणामों के आधार पर पूरे प्रदेश में इसे लागू किया जाएगा।


मुख्यमंत्री बुनकर सौर ऊर्जा योजना प्रदेश के पावरलूम बुनकर समुदाय को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक क्रांतिकारी पहल है। संशोधित दिशा-निर्देश छोटे और बड़े दोनों बुनकरों को समान रूप से लाभान्वित करेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com