“रायबरेली जिले में परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों को समग्र शिक्षा अभियान के तहत 199 जरुरी उपकरण वितरित किए गए। डीएम हर्षिता माथुर ने बच्चों को गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया, और शिक्षा में बदलाव की उम्मीद जताई।”
रायबरेली: सोमवार को जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे दिव्यांग बच्चों को समग्र शिक्षा अभियान के तहत जरुरी उपकरण वितरित किए गए। राही बीआरसी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने 199 दिव्यांग बच्चों को एलिम्को (ALIMCO) के सहयोग से उपकरण प्रदान किए।
डीएम हर्षिता माथुर ने बच्चों को इन उपकरणों के वितरण के साथ गुलाब का फूल देकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इन उपकरणों से बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा और उन्हें दैनिक गतिविधियों के साथ शिक्षा में भी मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें:मिर्जापुर: जमीनी विवाद में पहुंच गईं डीएम,जानें फिर क्या हुआ?
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा में समाहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है। इन उपकरणों के माध्यम से बच्चों को सीखने में आसानी होगी और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। इस कार्यक्रम में डीसी सत्यम वर्मा, शिक्षक प्रतिनिधि राजेश शुक्ला, गंगा प्रसाद और गजेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal