Thursday , February 20 2025

OSCAR में नामांकित हुआ संगीतकार ए आर रहमान का SONG

ami-ar-rahmanसंगीतकार ए.आर. रहमान एक बार फिर ऑस्कर की दौड़ में हैं। इस बार वह “पेले : बर्थ ऑफ ए लीजेंड” के लिए इस दौड़ में शामिल हुए हैं। रहमान 2009 में “स्लमडॉग मिलियनेयर” के लिए दो ऑस्कर जीत चुके हैं।

रहमान को 89वें एकेडमी अवार्ड्स की लंबी नामांकन सूची में बेस्ट ओरिजनल स्कोर और बेस्ट ओरिजनल सांग के लिए शामिल किया गया है।

बेस्ट ओरिजनल सांग का पुरस्कार जीतने के लिए रहमान को अपनी फिल्म “पेले : बर्थ ऑफ ए लीजेंड” के “गिंगा” गाने के लिए दूसरे 90 गानों से प्रतिस्पर्धा करनी होगी। ऑस्कर पुरस्कारों के लिए अंतिम नामांकनों की घोषणा 24 जनवरी को होगी। जबकि पुरस्कार समारोह 26 फरवरी को हॉलीवुड के डोल्बी थियेटर में होगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com