बलरामपुर- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बलरामपुर दौरे से पहले, पुलिस ने समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें जनवरी में एक लेखपाल को धमकाने के मामले में कोर्ट द्वारा जारी किए गए गैर जमानती वारंट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने मंगलवार की देर शाम हाशमी को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ कुल 32 मुकदमे दर्ज हैं, जिससे वह जिले में माफिया की टॉप-10 सूची में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट
गिरफ्तारी की इस कार्रवाई से स्थानीय राजनीतिक माहौल में हलचल मच गई है, विशेषकर सीएम के आगमन के पहले। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई कानून व्यवस्था को बनाए रखने और क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण के लिए की गई है।
इस गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि क्या यह कार्रवाई आगामी चुनावों में सपा के खिलाफ एक रणनीति का हिस्सा है। सीएम योगी के दौरे से पहले की गई इस गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया का इंतजार है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal