“योगी सरकार ने महाकुंभ 2025 के लिए संगम नोज पर स्नान सुविधाओं का विस्तार किया है। 26 हेक्टेयर भूमि रिक्लेम कर संगम त्रिवेणी पर हर घंटे 2 लाख श्रद्धालुओं के स्नान की व्यवस्था की गई है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि मात्र 85 दिनों में पूरी की गई।”
महाकुंभ नगर। योगी सरकार ने महाकुंभ 2025 के लिए संगम त्रिवेणी स्नान क्षेत्र को विस्तारित करते हुए एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। प्रदेश सरकार के सिंचाई विभाग की यांत्रिक शाखा, बैराज यंत्रिक खंड अनुरक्षण, वाराणसी ने मात्र 85 दिनों के भीतर संगम नोज पर 2 हेक्टेयर क्षेत्र को रिक्लेम किया। अब संगम क्षेत्र पर हर घंटे 2 लाख श्रद्धालु सुगमता से स्नान कर सकें
तीन गुना क्षमता वृद्धि: ऐतिहासिक उपलब्धि
2019 में संगम नोज पर स्नान की अधिकतम क्षमता 50,000 श्रद्धालुओं की थी, जिसे अब तीन गुना बढ़ाकर 2 लाख श्रद्धालु प्रति घंटा कर दिया गया है। सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता उपेंद्र सिंह ने बताया कि नदी कटान के चलते संगम क्षेत्र की भूमि कम हो गई थी, लेकिन इस बार 26 हेक्टेयर भूमि को रिक्लेम कर स्नान क्षेत्र को पुनः विस्तारित किया गया है।
ड्रेजिंग तकनीक का उपयोग
संगम नोज के विस्तार के लिए 4 ड्रेजर मशीनों का इस्तेमाल किया गया, जिनसे लगभग 7 लाख घन मीटर सिल्ट निकाला गया। इस निकासी के माध्यम से शास्त्री ब्रिज से संगम नोज तक के क्षेत्र को सुगम बनाया गया। रिक्लेम की गई भूमि पर श्रद्धालुओं के लिए घाटों का निर्माण और बालू बिछाई गई।
85 दिनों में कार्य पूरा
15 अक्टूबर 2024 को शुरू हुए इस प्रोजेक्ट को 7 जनवरी 2025 को संपन्न कर लिया गया। तीन शिफ्ट में 25 से अधिक वर्करों और सुपरवाइजर्स की टीम ने इस कार्य को अंजाम दिया। संगम क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए 1650 मीटर बालू भरी बोरियों का उपयोग किया गया।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए विशेष अनुभव
मुख्य अभियंता ने बताया कि संगम नोज के नए त्रिकोणीय क्षेत्र से श्रद्धालुओं को तीन दिशाओं से स्नान की सुविधा मिलेगी। यह महाकुंभ 2025 के दौरान 45 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए अभूतपूर्व अनुभव होगा।
योगी सरकार की प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि संगम स्नान महाकुंभ का मुख्य आकर्षण है, और श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित स्नान अनुभव देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।“
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल