Sunday , January 12 2025
समाजवादी पार्टी मिल्कीपुर, अजीत प्रसाद सपा उम्मीदवार, मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव 2025, सपा जनसभा लखनऊ, अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश, SP Candidate Ajit Prasad, Milkipur Election Rally, Akhilesh Yadav Uttar Pradesh, SP vs BJP Milkipur, समाजवादी पार्टी की जनसभा, मिल्कीपुर सपा उम्मीदवार, समाजवादी पार्टी का शक्ति प्रदर्शन, सपा जनसभा 2025, सपा बनाम भाजपा उत्तर प्रदेश, Milkipur Election Updates, SP Campaign in Uttar Pradesh, Akhilesh Yadav Rally News, SP Election Strategy 2025, Samajwadi Party Rally Highlights, #SamajwadiParty, #MilkipurElection2025, #AjitPrasadSP, #AkhileshYadav ,#UPElection2025, #SPvsBJP, #MilkipurUpdates ,#PoliticalRally,
सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में भव्य जनसभा

मिल्कीपुर से सपा का बिगुल: अखिलेश यादव के हाथ करेंगे मजबूत

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्री अजीत प्रसाद के समर्थन में आज एक भव्य जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व मंत्री श्री आनंद सेन के भिटारी स्थित आवास पर हुआ, जहां सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे।


इस जनसभा की अध्यक्षता चौधरी महेंद्र सिंह ने की और संचालन सुरेश इंसान ने किया। सभा के प्रारंभ में स्वर्गीय बाबू मित्र सेन यादव की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि में सांसद श्री अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री श्री आनंद सेन, और अन्य प्रमुख नेताओं ने भाग लिया।

मिल्कीपुर में सपा की एकजुटता
सांसद अवधेश प्रसाद ने इस अवसर पर कहा, “बाबू मित्र सेन यादव ने हमेशा गरीबों, दलितों, और किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। उनके विचारों को आगे बढ़ाते हुए हम मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा को परास्त करेंगे और श्री अखिलेश यादव के हाथ मजबूत करेंगे।”

पूर्व मंत्री आनंद सेन ने कहा कि बाबू जी ने मिल्कीपुर के लोगों के समर्थन से जुल्म और ज्यादती का सामना किया और सपा की मजबूती सुनिश्चित की। “हम सब मिलकर श्री अजीत प्रसाद को भारी बहुमत से जिताएंगे और 2027 में सपा सरकार बनाएंगे,” उन्होंने कहा।

तेज नारायण पांडेय ने सपा की जीत का भरोसा जताया
पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने मिल्कीपुर के संघर्षशील इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि यहां के लोगों ने हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे श्री अजीत प्रसाद को भारी मतों से जिताएं।

भाजपा पर सपा नेताओं का तीखा प्रहार
सभा में सभी नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए भाजपा सरकार की नीतियों पर तीखा हमला किया। सपा नेताओं ने कहा कि भाजपा के मंसूबों को हराने और जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए समाजवादी पार्टी एकमात्र विकल्प है।

प्रमुख उपस्थितियां
सभा में प्रमुख रूप से महेश शर्मा, शब्बीर अली, लालदेव चौरसिया, रामजीपाल, अकिब खां, सुरेंद्र यादव, और प्रेमनाथ तिवारी समेत सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सपा का लक्ष्य 2027
सभी नेताओं ने मिल्कीपुर की जनता से अपील की कि वे 2025 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को जीत दिलाएं और 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में सपा सरकार बनाएं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com