Tuesday , January 7 2025
कुशीनगर लूट, फर्जी लूट, कृष्ण मुरारी सिंह, झूठी लूट की कहानी, पुलिस तहकीकात, कुशीनगर पुलिस, फर्जी रिपोर्ट, आर्थिक तंगी, चोरी की झूठी कहानी, लूट का मामला, Kushinagar Fake Robbery, Fake Robbery Report, Police Investigation, Krishna Murari Singh, False Theft Case, UP Police, कुशीनगर लूट की कहानी, पुलिस जांच, झूठी चोरी, फर्जी लूट, आर्थिक तंगी, कुशीनगर समाचार, Fake Robbery News, Police Inquiry, False Report, UP Crime News,

कुशीनगर में 4.5 लाख की लूट का मामला फर्जी, पुलिस ने किया आरोपी का पर्दाफाश

कुशीनगर, 07 जनवरी। कुशीनगर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 28बी पर ढोरही फार्म के पास लूट की घटना का दावा करने वाला मामला पुलिस की छानबीन में फर्जी साबित हुआ है। कृष्ण मुरारी सिंह, एक युवक जिसने पुलिस को सूचना दी थी कि अज्ञात बदमाशों ने उसे रोककर हाथ-पैर बांधकर पौने पाँच लाख रुपये और एक लैपटॉप लूट लिया, वह अपनी कहानी में झूठा पाया गया।

पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआइना करने के बाद से ही इस घटना को संदिग्ध माना था। जब पुलिस टीम ने साक्ष्य जुटाए और पूछताछ की, तो यह बात सामने आई कि कृष्ण मुरारी सिंह ने खुद ही आर्थिक तंगी से परेशान होकर यह झूठा मामला रचा था। पूछताछ में उसने बताया कि एक कोरियर कंपनी में काम करने के दौरान, उसके मैनेजर ने पिछले बकाए का रुपया मांगा था। इसके कारण वह परेशान था, और उसी तनाव में उसने लूट की घटना की झूठी कहानी बनाई।

पुलिस ने उसकी घर से लैपटॉप और पर्स बरामद किया, जो उसने अपने पास रखा था। इस मामले की तहकीकात करने वाली टीम में नेबुआ नौरंगिया थाने के प्रभारी पुलिस निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह और स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक आलोक यादव शामिल थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com