Saturday , November 23 2024

मध्य प्रदेश

मायावती का बड़ा एक्शन, बसपा पार्टी से एक और दिग्गज को निकाला…

भोपाल : बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने मध्यप्रदेश प्रभारी और समन्वयक भूपेंद्र मौर्या को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। दो माह में मायावती ने अपनी पार्टी के दो खास लोगों को निष्कासित किया है। चुनाव से पहले मध्यप्रदेश …

Read More »

MP में भारी बारिश, श्योपुर में टापू पर फंसे 4 लोग, चीनौर में तालाब फूटा

अंचल में जारी भारी बारिश के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। क्षेत्र की नदी-नाले उफान पर हैं और पूरा इलाका बाढ़ग्रस्त हो गया है। श्योपुर के मानपुर में सीप नदी उफान पर है और यहां नदी में एक टापू पर 4 लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली है। फिलहाल इन लोगों को निकालने के लिए प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई है और कुछ ही देर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा। इसके अलावा यहां की पार्वती नदी भी उफान पर है। खतौली पुल पर 6 फीट पानी आ गया है। साथ ही कोटा रोड़ दूसरे दिन भी बंद है। इधर शिवपुरी सहित पूरे अंचल में बीते कई घंटों से भारी बारिश जारी है। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और कई इलाकों में बाढ़ के हालात हैं। यहां तक की फोरलेन भी पूरी तरह जलमग्न हो गया है। शिवपुरी में बीती रात एक युवक नाले में बह गया जिसकी लाश सुबह मिली। इधर डबरा के चीनौर इलाके में तालाब फूट जाने से पूरे गांव में पानी भर गया। युवक डूबा जानकारी के मुताबिक पोहरी के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम करमाज में तेजसिंह पुत्र जगनी जाटव (36) तेज बहाव में नाले में रात को बह गया था। परिजनों और परिचितों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन मंगलवार सुबह उसकी लाश झाड़ियों में फंसी मिली। युवक के पानी में बह जाने की सूचना लोगों ने रात में ही पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही सिरसौद थाना प्रभारी अजय सिंह गुर्जर सहित डायल 100 मौके पर पहुंचे और सुरक्षाकर्मी देर रात तक उसकी खोजबीन करते रहे। लेकिन सुबह युवक की लाश झाड़ियों में मिली। उसकी शिनाख्त कर शव पीएम के लिए भेजा दिया गया। पचावली सिंध नदी पर बना पूल डूबने की कगार पर शिवपुरी के बदरवास में कई घंटों से बारिश हो रही है। रुक-रुककर भारी बारिश हो रही है। जिससे कोलारस में पचावली सिंध नदी का पुल डूबने की कगार पर है। नदी में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। अनुमान के मुताबिक अगर ऐसे ही हाल रहे तो जल्द ही लगभग पूरा पूल डूब जाएगा। घरों में कैद लोग, कांग्रेस प्रवक्ता के घर निकला सांप इधर शिवपुरी में पॉश मानी जाने वाली श्रीराम कॉलोनी में भारी बारिश के चलते पानी ही पानी भर गया है। लोग कई घंटों से घरों में रहने को मजबूर हैं। कॉलोनी के कई घरों में पानी भरने की शिकायतें भी मिली है। ये कॉलोनी कलेक्टर कोठी ओर नपा कार्यालय से कुछ ही दूरी पर है। पूरा इलाका जलमग्न हो गया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हैं। बीती शाम और रात हुई तेज बारिश से पूरे क्षेत्र में पानी ही पानी नजर हो गया। ये पानी अभी भी नहीं उतरा है। हालात ऐसे हैं कि लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। नगर पालिका की टीम भी यहां नहीं पहुंची है जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही, इससे नपा के आपदा प्रबंधन की पोल खुल गई है। इधर पानी के साथ कीड़े-मकोड़े और जीव-जंतु बहकर लोगों के घरों में पहुंच रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता राकेश आमोल के घर पानी में बहकर आया सांप निकला। गनीमत रही कि घर के लोगों का ध्यान चला गया और सांप को घर के बाहर ले जाकर पानी में ही छोड़ दिया गया।

अंचल में जारी भारी बारिश के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। क्षेत्र की नदी-नाले उफान पर हैं और पूरा इलाका बाढ़ग्रस्त हो गया है। श्योपुर के मानपुर में सीप नदी उफान पर है और यहां नदी में एक टापू पर 4 लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली है। …

Read More »

‘रेप व हत्या के हर मामले में किशोर को फांसी नहीं दी जा सकती’

सुप्रीम कोर्ट के जुवेनाइल जस्टिस कमेटी के चेयरमैन न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर ने कहा है कि रेप और हत्या के सभी मामलों में किशोर दोषियों को मौत की सजा नहीं दी जा सकती। जस्टिस लोकुर ने कहा कि प्रत्येक हत्या, प्रत्येक दुष्कर्म के लिए केवल सजा-ए-मौत नहीं हो सकती। शीर्ष …

Read More »

EXCLUSIVE : भय्यू महाराज मामला , विवादित जमीन के सौदागर भी थे सेवादार!

भय्यू महाराज (उदयसिंह देशमुख) आत्महत्या केस में नई जानकारी सामने आई है। जो सेवादार, कंस्ट्रक्शन व्यवसायी महाराज को बार-बार कॉल कर रहे थे उनकी भूमिका संदिग्ध है। कुछ पर जमीन और स्टांप हेराफेरी का शक है, जिसकी डीजीपी द्वारा गोपनीय जांच करवाई जा रही है। 50 वर्षीय भय्यू महाराज की आत्महत्या के पीछे पुलिस ने भले ही पारिवारिक कलह बताई हो लेकिन पर्दे के पीछे कुछ और ही कथा छुपी हुई है। जानकार बताते हैं कि भय्यू महाराज के कुछ करीबी रियल इस्टेट और जमीनों की खरीद-फरोख्त करने लगे थे। वे उनसे जुड़े बड़े कारोबारियों को भी विवादित जमीनों को सस्ती बताकर सौदा करवा देते थे। कुछ समय पूर्व उनके कहने पर मुंबई की चिटफंड कारोबारी (महिला) ने भी बैतूल में करोड़ों रुपए कीमती जमीन खरीदी थी। बताते हैं कि सौदे में कंस्ट्रक्शन व्यवसायी मनमीतसिंह अरोरा (सिल्वर स्प्रिंग), सेवादार अमोल चौहान (पुणे) आदि की अहम भूमिका रही है। महिला का आरोप है कि इस जमीन की रजिस्ट्री में स्टांप की हेराफेरी की गई। जैसे ही महिला कारोबारी को इसका पता चला उसने कर्मचारी विलास आर. रासम निवासी कल्पना हनुमान मंदिर के पास सोपरा गांव ठाणे (महाराष्ट्र) के जरिए सभी के खिलाफ डीपीजी ऋषिकुमार शुक्ला को शिकायत करवा दी। शिकायत में कहा गया कि घोटाले में संगठित गिरोह का हाथ है। मामला हाईप्रोफाइल होने पर डीजीपी ने टीम गठित की और शिकायत (167/17) पंजीबद्ध कर ली। घोटाले की जांच सीबीआई से लौटे निरीक्षक को सौंपी गई। निरीक्षक ने शिकायतकर्ता और आरोपितों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया। बताया यह भी जाता है कि उक्त महिला कारोबारी के करोड़ों रुपए विदेश में फंसे हुए थे। भय्यू महाराज ने यह राशि वसूलने के लिए भी महिला की मदद की थी। मनमीत अरोरा और अमोल से हो रही थी लंबी बातचीत - पुलिस ने पहले परिवार के सदस्यों और कुछ सेवादारों के बयान लेकर मामले से पल्ला झाड़ लिया था। नईदुनिया ने संदेहियों की कॉल डिटेल और उनके बीच हुई बातचीत का खुलासा किया और बताया कि मनमीत अरोरा व अमोल चौहान घटना के दो दिन पूर्व से लगातार कॉल कर रहे थे। भय्यू महाराज इनसे हुई बातचीत के बाद तनाव में आ जाते थे। वह कभी वॉशरूम तो कभी बंद कार में बात करते थे। सीएसपी ने प्रमुख संदेही मनमीत अरोरा, अमोल चौहान से पूछताछ की। सीएसपी के मुताबिक जमीनों में हुए निवेश की जानकारी मिली है। संदेहियों से दोबारा पूछताछ कर ली जाएगी। कभी नहीं किए व्यावसायिक सौदे - राजा बड़जात्या के मुताबिक उनका मुख्य काम वकालत है। उनकी सूर्योदय (आश्रम) और महाराज के प्रति आस्था है। उन्होंने महाराज से कभी व्यावसायिक सौदे नहीं किए। जो जानकारी पता थी वह पुलिस को बता दी। पुलिस जांच पर विश्वास है। सेवादारों ने छुपा लिया महा'राज - पुलिस ने भी मान लिया पुलिस ने राजा बड़जात्या, अमोल चौहान और मनमीत अरोरा से पूछताछ की तो उन्होंने कुहू (बेटी) और डॉ. आयुषी (पत्नी) के बीच चल रही लड़ाई ही मुख्य वजह बताई और जमीनों में किए निवेश व मुंबई की महिला कारोबारी के संपर्क सूत्रों को छुपा लिया। जांच अधिकारी सीएसपी मनोज रत्नाकर ने फौरी तौर पर बयान लिए। भय्यू महाराज की सास रानी शर्मा के मुताबिक पारिवारिक झगड़ा तो सेवादार और पुलिस की उपज है। भय्यू महाराज का डॉ. आयुषी से बेहद लगाव था। वह उसके कारण आत्महत्या नहीं कर सकते। कुछ वजह है जो उनसे भी छुपाई जा रही है। रानी ने मामले की जांच कर संदेहियों पर कार्रवाई की मांग की है।

भय्यू महाराज (उदयसिंह देशमुख) आत्महत्या केस में नई जानकारी सामने आई है। जो सेवादार, कंस्ट्रक्शन व्यवसायी महाराज को बार-बार कॉल कर रहे थे उनकी भूमिका संदिग्ध है। कुछ पर जमीन और स्टांप हेराफेरी का शक है, जिसकी डीजीपी द्वारा गोपनीय जांच करवाई जा रही है। 50 वर्षीय भय्यू महाराज की …

Read More »

योग की मदद से पैरालिसिस पर पाई विजय

शाजापुर के इंश्योरेंस एजेंट यशपाल शर्मा के योग के साथ अनुभव आश्चर्यजनक हैं। 45 साल के शर्मा 2001 में हृदय विकार के शिकार हुए और दिल्ली में ऑपरेशन करवाना पड़ा। 2004 में उनके शरीर का बायां हिस्सा सुन्ना पड़ गया। देखते-देखते यह पैरालिसिस में बदल गया। उठना-बैठना भी मुश्किल हो गया। काम भी छूट गया। तीन साल में इलाज पर करीब 10 लाख रुपए खर्च हो गए, लेकिन फर्क नहीं पड़ा। बीमारी के दौरान टीवी पर योग के महत्व बारे में पता चला। बीमारी से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने योग का सहारा लेने का मन बना लिया। योग के बारे में पढ़-समझ कर योग शुरू कर दिया। इससे कुछ समय में ही उन्हें लाभ दिखाई देने लगा। सालभर में पूरी तरह स्वस्थ हो गए। योग में डिप्लोमा करने के बाद अब वे लोगों को योग सिखाने का काम कर रहे हैं

शाजापुर के इंश्योरेंस एजेंट यशपाल शर्मा के योग के साथ अनुभव आश्चर्यजनक हैं। 45 साल के शर्मा 2001 में हृदय विकार के शिकार हुए और दिल्ली में ऑपरेशन करवाना पड़ा। 2004 में उनके शरीर का बायां हिस्सा सुन्ना पड़ गया। देखते-देखते यह पैरालिसिस में बदल गया। उठना-बैठना भी मुश्किल हो …

Read More »

ग्वालियर में गत्ता फैक्टरी में भीषण आग, एयरफोर्स और बीएसएफ ने संभाला मोर्चा

ग्वालियर में एक गत्ता फेक्टरी में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में पास में एक कार कम्पनी का सर्विसिंग सेंटर भी आ गया जिससे आईं कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई। आग इतनी भीषण है कि 25 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां लग चुकी है। वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के साथ पुलिस के अलावा एयरफोर्स और बीएसएफ ने भी मोर्चा संभाल लिया है। जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के विक्की फैक्टरी इलाके में एक गत्ता फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग तेजी से फैली और इस फैक्टरी के पास स्थित कार के सर्विस सेंटर को भी चपेट में ले लिया। चूंकि सर्विस सेंटर में सर्विसिंग के लिए आई कई गाड़ियां खुली हुई थी लिहाजा आग ने ऑइल और पेट्रोल, डीजल होने के कारण विकराल रुप ले लिया। देखते ही देखते एक के बाद एक कई गाड़ियां आग की चपेट में आगकर खाक हो गई। इधर आग की सूचना पर यहां पहुंची दमकल को सघन इलाका होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। तेजी से फैलती आग के कारण दमकल कर्मियों को भी खासी परेशानी हुई। जानकारी के मुताबिक 25 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां अब तक यहां आग बुझाने में उपयोग में आई हैं लेकिन आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है। स्थिति को देखते हुए एयरफोर्स और बीएसएफ की टुकड़ी ने मोर्चा संभाला है। आग से लाखों की तबाही होने की आशंका है।

ग्वालियर में एक गत्ता फेक्टरी में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में पास में एक कार कम्पनी का सर्विसिंग सेंटर भी आ गया जिससे आईं कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई। आग इतनी भीषण है कि 25 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां लग चुकी है। वहीं आग पर …

Read More »

बड़वानी में मिट्टी से भरा ट्रैक्टर कुएं में गिरा, 2 मजदूरों की मौत

बड़वानी से करीब 35 किलोमीटर दूर राजपुर में एक हादसे में 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां मिट्टी लेकर जा रहा एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित कुएं में जा गिरा। इससे ट्रैक्टर में मौजूद 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बड़वानी के राजपुर थाना अंतर्गत नरावला तालाब से कुछ दूर एक ट्रैक्टर कुएं में जा गिरा। जब हादसा हुआ उस समय ट्रैक्टर में बैठे 2 मजदूर भी सीधा कुएं में जा गिरे। दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। ये मजदूर नरावला तालाब से मिट्टी लेकर जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्रॉली सहित कुएं में जा गिरा। दुर्घटना में एक अन्य मजदूर सुभाष बलीराम गंभीर रुप से घायल हो गया। राजपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बड़वानी से करीब 35 किलोमीटर दूर राजपुर में एक हादसे में 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां मिट्टी लेकर जा रहा एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित कुएं में जा गिरा। इससे ट्रैक्टर में मौजूद 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बड़वानी के राजपुर …

Read More »

भय्यू महाराज सुसाइड केस : हजार करोड़ की संपत्ति फिर भी उधार पैसे मांगे

जिस महाराज की हजार करोड़ की संपत्ति के लिए अब विवाद की स्थिति बन रही है और उसे सुलझाने के लिए तरह-तरह के फार्मूले निकाले जा रहे हैं उन्हीं महाराज की बीमारी के दौरान पिछले महीनों अस्पताल का बिल चुकाने में समस्या आ रही थी। बेटी कुहू को पढ़ाई के …

Read More »

सीएम शिवराज ने दी दतिया को कई सौगातें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दतिया में लगभग 703 करोड़ के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। समारोह स्टेडियम ग्राउंड दतिया में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 350 करोड़ रुपए की लागत से रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के तहत पशु चिकित्सा महाविद्यालय के भूमिपूजन के अलावा दतिया …

Read More »

भय्यू महाराज महाराष्ट्र जा रहे थे, बार-बार फोन आए तो सेंधवा से लौटे थे

पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि भय्यू महाराज सोमवार को इंदौर से महाराष्ट्र जाने के लिए निकले थे। सेंधवा पहुंचते ही उनके मोबाइल पर बार-बार फोन आने लगे। फोन आते ही वाहन में मौजूद लोगों को उतारकर उन्होंने अकेले में बात की थी। ऐसा सेंधवा पहुंचने के दौरान …

Read More »
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com