Friday , June 20 2025

Uncategorized

बठिंडा में जहरीला चारा खाने से 15 गायों की मौत, सभी थीं गर्भवती

डबवाली रोड पर सिरसा रेलवे फाटक के नजदीक स्थित श्री बाल गोपाल गोशाला में गुरुवार दोपहर को अचानक 15 गायों की मौत हो गई। सभी गायें गर्भवती थीं। बताया जा रहा है कि जहरीला चारा खाने से ही गोवंश की हालत बिगड़ी और उसके बाद एक-एक कर उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गोशाला प्रबंधकों और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसडीएम बलविदर सिह, तहसीलदार सुखबीर सिह बराड़, थाना कैनाल प्रभारी परविदर सिह पशुपालन विभाग के डॉक्टरों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चारे का सैंपल लेने के बाद मृत पशुओं को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोशाला को संचालित करने वाली श्री गोशाला कमेटी के महामंत्री साधु राम कुसला ने बताया कि करीब 11 बजे लोग इन गायों को चारा डालकर गए थे। यह रूटीन की बात है। गो प्रेमी गायों को चारा आदि डालने के लिए नियमित रूप से पहुंचते हैं। करीब साढ़े बारह बजे एक-एक कर गोधन गिरने लगा। देखभाल करने वाले कारिदों को जैसे ही पता चला तो उन्होंने उनके अलावा डॉक्टरों को सूचना दी। उन्होंने बताया कि मरने वाली सभी गायें गर्भवती थी, इसीलिए इन्हें अलग शेड में रखा गया था। पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. शीतल जिदल ने बताया कि चारे की सैंपलिग कर ली गई है। फिलहाल जहरीला चारा खाने से मौत होने की बात सामने आई है। हालांकि गायों के मौत के कारण की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही लग पाएगी।

डबवाली रोड पर सिरसा रेलवे फाटक के नजदीक स्थित श्री बाल गोपाल गोशाला में गुरुवार दोपहर को अचानक 15 गायों की मौत हो गई। सभी गायें गर्भवती थीं। बताया जा रहा है कि जहरीला चारा खाने से ही गोवंश की हालत बिगड़ी और उसके बाद एक-एक कर उनकी मौत हो …

Read More »

अमरनाथ यात्रा : बिगड़े मौसम के बीच 1007 श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

अमरनाथ यात्रा : बिगड़े मौसम के बीच 1007 श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

बिगड़े मौसम के मिजाज के बीच श्री अमरनाथ यात्रा के पहले दिन 1007 श्रद्धलुओं ने पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए। गुरुवार सुबह बारिश के चलते आधार शिविर नुनवान (पहलगाम) से श्रद्धालुओं का जत्था रवाना नहीं किया जा सका, जबकि बालटाल से सुबह रोके जाने के बाद दोपहर …

Read More »

सरकारी मुकदमों की शुरू हुई ऑनलाइन निगरानी, जानिए कितने मुकदमे हैं लंबित

देश भर की अदालतों में तीन करोड़ से ज्यादा मुकदमें लंबित हैं और सरकार सबसे बड़ी मुकदमेबाज है। सरकारी मुकदमों का त्वरित निपटारा, मुकदमों की निगरानी की एकीकृत व्यवस्था और महत्वपूर्ण मुकदमों को खास तवज्जो सरकार के लिए बड़ी चुनौती थी। लेकिन प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया मिशन को साकार करते हुए इसका हल तलाश लिया गया है। लीगल इन्फारमेशन मैनेजमेंट एंड ब्रीफिंग सिस्टम (एलआइएमबीएस) के जरिये सरकारी मुकदमों की चौबीस घंटे आनलाइन निगरानी हो रही है। सरकारी मुकदमों का ज्यादातर ब्योरा ऑनलाइन डाल दिया गया है। इतना ही नहीं कौन सा मुकदमा किस अदालत में किस स्तर पर लंबित है और फैसले के बाद आगे अपील की जाए या नहीं सब कुछ ऑनलाइन तय होगा। एसएमएस एलर्ट और महत्वपूर्ण मुकदमों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। कानून मंत्रालय ने सरकारी मुकदमों के लिए आंतरिक ऑनलाइन निगरानी सिस्टम तैयार किया है जिसमें सभी मंत्रालय और विभाग शामिल हैं। कानून मंत्रालय के विधि सचिव सुरेश चंद्रा ने गुरुवार को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिये एलआइएमबीएस की खूबियां और लाभ बताया। उन्होंने बताया कि एलआइएमबीएस सभी मंत्रालयों और सरकारी विभागों में सफलतापूर्वक लागू हो गया है। इसमें मंत्रालय के अधिकारी, नोडल आफीसर, वकील, कानून मंत्रालय के अधिकारी सभी शामिल हैं। इसके जरिये एक ही जगह सभी विभागों और मंत्रालयों के लंबित मुकदमों की जानकारी उपलब्ध है जिससे न सिर्फ मुकदमों का त्वरित निपटारा होगा बल्कि भ्रम की स्थिति और सरकारी खजाने पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ भी घटेगा। पिछले तीन सालों में 62 मंत्रालयों के 7800 यूजर्स ने 2.91 लाख मुकदमों को इस पर अपलोड किया है। इसके जरिये आसानी से मुकदमों की निगरानी हो सकेगी। इसमें एसएमएस एलर्ट की भी व्यवस्था है ताकि संबंधित अधिकारी और मंत्रालय सर्तक हो सकें और तत्काल जरूरी कदम उठा सकें। इसकी एक खासियत यह भी है कि इसमें यूनिक डिजिटल लाकर है जिसमें मुकदमें से संबंधित जरूरी दस्तावेज और सूचना (जवाब, प्रतिउत्तर, हलफनामा और फैसले) आदि अपलोड किये जा सकते हैं। इससे मुकदमें की सारी सूचना एक जगह एकत्रित रहेगी और उसे एकत्र करने में बेवजह का श्रम और समय नहीं लगेगा। फैसले के बाद अपील और विशेष अनुमति याचिका दाखिल करने की भी समयबद्ध निगरानी की जा सकेगी। नोडल आफिसर और मंत्रालय महत्वपूर्ण मुकदमों को चिह्नित कर सकते हैं और महत्वपूर्ण मुकदमों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस व्यवस्था का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि महत्वपूर्ण मुकदमे के बारे में अनभिज्ञता के कारण देरी और लापरवाही की गुंजाइश नहीं रहेगी। एक ही मुकदमे की अलग-अलग विभागों में चल रही मुकदमेबाजी और अंतरमंत्रालय मुकदमेबाजी पर भी रोक लगेगी।

देश भर की अदालतों में तीन करोड़ से ज्यादा मुकदमें लंबित हैं और सरकार सबसे बड़ी मुकदमेबाज है। सरकारी मुकदमों का त्वरित निपटारा, मुकदमों की निगरानी की एकीकृत व्यवस्था और महत्वपूर्ण मुकदमों को खास तवज्जो सरकार के लिए बड़ी चुनौती थी। लेकिन प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया मिशन को साकार करते …

Read More »

गरीबों में राशन दुकानों से सस्ती दर पर दाल बांटने की तैयारी

गरीबों में राशन दुकानों से सस्ती दर पर दाल बांटने की तैयारी की जा रही है। इस बारे में उपभोक्ता व खाद्य मंत्रालय कैबिनेट नोट तैयार कर रहा है। सरकारी स्टॉक में फिलहाल 55 लाख टन दालें पड़ी हुई हैं, जिन्हें बाजार के हिसाब से अधिक मूल्य पर खरीदा गया है। अगर उसे खुले बाजार में बेचना पड़ा तो भारी घाटा उठाना पड़ेगा। घाटे के इस सौदे से बचने के लिए देश के 201 पिछड़े जिलों में सस्ती दर पर दालों को बेचने पर विचार किया जा रहा है। सरकारी स्टॉक की दालों को खपाने के लिए कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवों की समिति की बैठक बुलाई गई है। बैठक में बफर स्टॉक की पुरानी पड़ी दालों के साथ मूल्य समर्थन योजना के तहत खरीदी दालों को पिछड़े जिलों में बांटे जाने पर कोई अहम फैसला लिया जा सकता है। महंगी दाल खरीद कर बाजार में निजी व्यापारियों को सस्ते में बेचना सरकार को भारी पड़ सकता है। दलहन फसलों की सरकारी एजेंसी नैफेड ने चालू सीजन में 43 लाख टन से अधिक की खरीद कर ली है। कई राज्यों में अभी भी खरीद चालू है। इनमें चना, अरहर, मसूर, उड़द और मूंग है। सारी दालें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदी गई हैं। जबकि खाद्य मंत्रालय के बफर स्टॉक में 12 लाख टन पुरानी दाल पड़ी हुई है। इसमें काफी दालें बाजार भाव पर खरीदी गई हैं। कुछ दालें आयातित हैं। देश के चिन्हित 201 पिछड़े जिले के उपभोक्ताओं को इसका लाभ दिया जाएगा। केंद्रीय उपभोक्ता मामले व खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने बताया कि इस बारे में विस्तृत विचार-विमर्श हो चुका है। इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी जल्द ही ले ली जाएगी। दलहन कारोबार के एक जानकार व्यापारी ने बताया कि अरहर को छोड़कर बाकी सभी दलहन फसलें साबुत भी खाई जाती हैं, इसलिए राशन प्रणाली के तहत उपभोक्ताओं को दालें बांटना बहुत आसान है। दालों में सबसे अधिक सरकारी खरीद चने की हुई है। यह 25 लाख टन से भी अधिक है। 20 लाख टन अरहर, चार लाख टन उड़द, तीन लाख टन मूंग और इतनी ही मात्रा में मसूर खरीदी गई है। मानसून के सक्रिय होने के साथ ही सरकारी खरीद ठप होने लगी है।

गरीबों में राशन दुकानों से सस्ती दर पर दाल बांटने की तैयारी की जा रही है। इस बारे में उपभोक्ता व खाद्य मंत्रालय कैबिनेट नोट तैयार कर रहा है। सरकारी स्टॉक में फिलहाल 55 लाख टन दालें पड़ी हुई हैं, जिन्हें बाजार के हिसाब से अधिक मूल्य पर खरीदा गया …

Read More »

सूर्यदेव को जल अर्पित करते समय रखें खास बातों का ध्यान

जीवन में सफल होने के लिए और धन कमाने के लिए हम कई देवी देव का पूजन करते हैं और उनसे अपने लिए वरदान भी मांगते हैं. जैसे देवी लक्ष्मी को प्रसन्न किया जाता है वैसे ही धन के लिए और अपार सफलता के लिए सूर्यदेव को भी प्रसन्न किया जाता है. आज हम आपको बताते हैं कैसे प्रसन्न किया जा सकता है सूर्य देव को. सूर्यदेव को प्रसन्न कर आप अपनी कुंडली के दोष भी हटा सकते हैं. अगर सूर्यदेव आपकी कुंडली में विराजमान है और रुष्ट हैं तो आप उन्हें कुछ इन उपायों से मना सकते हैं. सूर्य देव को सुबह जल तो सभी चढ़ाते हैं और अपने लिए कामना भी करते हैं लेकिन कई बार सूर्यदेव फिर भी उनसे रुष्ठ रहते हैं. इसके लिए हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जो आपको सूर्यदेव को जल अर्पित करते हुए ध्यान में रखने होंगे. बता दें किन बातों का ध्यान रखना है आपको जल अर्पित करते हुए. * सूर्यदेव को हमेशा तांबे के लोटे से चढ़ाए जल चढ़ाएं, स्टील के लोटे से कभी ना चढ़ाएं इससे सूर्यदेव रुष्ठ होते हैं. * इस बात का खास ध्यान रखें कि पूर्व दिशा में रखे मुख करके ही सूर्यदेव को जल चढ़ाएं. * ब्रह्म मुहूर्त का समय सूर्यदेव को जल चढाने के लिए सबसे उचित है. इस मुहूर्त में जल अर्पित करें तो आपको कई लाभ हो सकते हैं. सुबह 8 बजे के पहले जल अर्पित कर देना चाहिए. * जल चढ़ाते समय 'ऊं आदित्याय नम:, ऊं भास्कराय नम:' का जाप कर सकते हैं. * चल अर्पित करते समय ध्यान रहे कि जल आपके पैरों को ना छुए. इससे बचने के लिए आप नीचे कुछ भी रख सकती हैं जिससे जल उसमें आ जाये और बाद में उसे पौधों में डाल दें.जीवन में सफल होने के लिए और धन कमाने के लिए हम कई देवी देव का पूजन करते हैं और उनसे अपने लिए वरदान भी मांगते हैं. जैसे देवी लक्ष्मी को प्रसन्न किया जाता है वैसे ही धन के लिए और अपार सफलता के लिए सूर्यदेव को भी प्रसन्न किया जाता है. आज हम आपको बताते हैं कैसे प्रसन्न किया जा सकता है सूर्य देव को. सूर्यदेव को प्रसन्न कर आप अपनी कुंडली के दोष भी हटा सकते हैं. अगर सूर्यदेव आपकी कुंडली में विराजमान है और रुष्ट हैं तो आप उन्हें कुछ इन उपायों से मना सकते हैं. सूर्य देव को सुबह जल तो सभी चढ़ाते हैं और अपने लिए कामना भी करते हैं लेकिन कई बार सूर्यदेव फिर भी उनसे रुष्ठ रहते हैं. इसके लिए हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जो आपको सूर्यदेव को जल अर्पित करते हुए ध्यान में रखने होंगे. बता दें किन बातों का ध्यान रखना है आपको जल अर्पित करते हुए. * सूर्यदेव को हमेशा तांबे के लोटे से चढ़ाए जल चढ़ाएं, स्टील के लोटे से कभी ना चढ़ाएं इससे सूर्यदेव रुष्ठ होते हैं. * इस बात का खास ध्यान रखें कि पूर्व दिशा में रखे मुख करके ही सूर्यदेव को जल चढ़ाएं. * ब्रह्म मुहूर्त का समय सूर्यदेव को जल चढाने के लिए सबसे उचित है. इस मुहूर्त में जल अर्पित करें तो आपको कई लाभ हो सकते हैं. सुबह 8 बजे के पहले जल अर्पित कर देना चाहिए. * जल चढ़ाते समय 'ऊं आदित्याय नम:, ऊं भास्कराय नम:' का जाप कर सकते हैं. * चल अर्पित करते समय ध्यान रहे कि जल आपके पैरों को ना छुए. इससे बचने के लिए आप नीचे कुछ भी रख सकती हैं जिससे जल उसमें आ जाये और बाद में उसे पौधों में डाल दें.

जीवन में सफल होने के लिए और धन कमाने के लिए हम कई देवी देव का पूजन करते हैं और उनसे अपने लिए वरदान भी मांगते हैं. जैसे देवी लक्ष्मी को प्रसन्न किया जाता है वैसे ही धन के लिए और अपार सफलता के लिए सूर्यदेव को भी प्रसन्न किया …

Read More »

इंफिनिटी डिस्प्ले के साथ भारत में शुरू हुई सैमसंग गैलेक्सी जे 8 की सेल

सैमसंग गैलेक्सी जे8 स्मार्टफोन को आज से आप खरीद सकते हैं. सैमसंग ने कहा कि हैंडसेट को आज यानी की 28 जून से खरीदा जा सकता है. इस फोन को पिछले महीने गैलेक्सी जे6 के साथ लॉन्च किया गया था. फोन के अगर कुछ अहम फीचर्स की बात करें तो फोन में 18:5:9 सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है. स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर भी है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आता है. भारत में स्मार्टफोन की कीमत सैमसंग गैलेक्सी जे 8 को आप भारत में 18,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन सारे रिटेल आउटलेट्स और ऑनलाइन शॉप जैसे ई शॉप,पेटीएम, फ्लिपकार्ट औऱ एमेजन पर उपलब्ध होगा. हैंडसेट ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर वेरिएंट में आता है. फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. फोन के स्पेसिफिकेशन सैमसंग एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करेगा. स्मार्टफोन 6 इंच के फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 का होगा. फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 450 SoC है जो 4 जीबी के रैम के साथ आता है. गैलेक्सी जे 8 में डुअल कैमरा सेटअप है जो 16 मेगापिकस्ल के प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है तो वहीं फोन के फ्रंट और बैक में एलईडी फ्लैश की सुविधा दी गई है. 64 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. गैलेक्सी जे 8 में 4 जी VoLTE, वाई- फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/एपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. फोन में एक चैट ओवर वीडियो की भी सुविधा दी गई है. इसकी मदद से चैट करते करते आप वीडियो देख पाएंगे.

सैमसंग गैलेक्सी जे8 स्मार्टफोन को आज से आप खरीद सकते हैं. सैमसंग ने कहा कि हैंडसेट को आज यानी की 28 जून से खरीदा जा सकता है. इस फोन को पिछले महीने गैलेक्सी जे6 के साथ लॉन्च किया गया था. फोन के अगर कुछ अहम फीचर्स की बात करें तो …

Read More »

हांगकांग और दुबई में नीरव मोदी ने पीएनबी से लिया कर्ज!

हांगकांग और दुबई में नीरव मोदी ने पीएनबी से लिया कर्ज!

हीरा कारोबारी नीरव मोदी की पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ की गई धोखाधड़ी में रकम का आंकड़ा और बढ़ सकता है। फिलहाल यह रकम 13,500 करोड़ रुपये की है जो कर्ज लेकर लौटाई नहीं गई। यह मुंबई की ब्रैडी हाउस शाखा से संबंधित है। लेकिन ताजा जानकारी सामने आई …

Read More »

शेयर बाजार में थम नहीं रही गिरावट, सेंसेक्स निफ्टी दोनों सुस्त

शेयर बाजार में थम नहीं रही गिरावट, सेंसेक्स निफ्टी दोनों सुस्त

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर आज भी जारी है। सुस्त होकर खुला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स खबर लिखे जाने तक 19 अंक की मामूली बढ़त के साथ 35242 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 6 अंक गिरकर 10664 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सबसे …

Read More »

मोदी सरकार के दौर में डॉलर के मुकाबले रुपया इतिहास के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

भारत की अर्थव्यवस्था के लिए रुपया बुरी खबर लेकर आया है. डॉलर के मुकाबले रुपया 49 पैसे लुढ़ककर अब तक के सबसे निचले स्तर 69.10 रुपये पर आ गया है. रुपये में आई गिरावट से शेयर बाजार हलकान है. आज शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का इंडेक्स सेंसेक्स 90 अंक यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 35,126.85 अंक पर आ गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 31.30 अंक यानी 0.29 प्रतिशत गिरकर 10,640.10 अंक पर आ गया. ब्रोकरों ने कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच रुपये की गिरावट ने बाजार धारणा को प्रभावित किया. इसके अलावा, अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वार का असर भी बाजार पर दिखा. कांग्रेस बोली- मोदी की उम्र को पार कर चुका है रुपया डॉलर के मुकाबले रुपये में आई ऐतिहासिक कमी पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुराने बयानों की याद दिलाई है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि एक डॉलर के मुकाबले रुपया 68 पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र को पार कर चुका है. क्या आप वादा अनुसार एक डॉलर के मुकाबले रुपया को 45 रुपये पर लाएंगे? Randeep Singh Surjewala ✔ @rssurjewala Dear Modiji, You mocked Dr. Manmohan Singh comparing his age to the value of depreciating ₹, which never really fructified. Now, ₹ is at a historic low of ₹68.61 to 1$, surpassing your age. When will it be restored to ₹45 to 1$ as you promised?https://www.google.co.in/amp/s/indianexpress.com/article/news-archive/web/rupee-falls-to-record-low-beyond-52-dollar/lite/ … 8:16 AM - Jun 28, 2018 Rupee falls to record low beyond 52/dollar The Indian rupee fell beyond 52 per dollar to a new record low in afternoon trading on Tuesday. indianexpress.com 1,245 738 people are talking about this Twitter Ads info and privacy दरअसल, सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुपयों की गिरावट को लेकर मनमोहन सिंह पर निशाना साधा था. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा था कि जिस तरह रुपया कमजोर हो रहा है लगता है, डॉलर मनमोहन सिंह की उम्र को पार कर जाएगा. मोदी ने कहा था, ''रुपये की कीमत जिस तेजी से गिर रही है. कभी-कभी तो लगता है कि दिल्ली सरकार और रुपये की बीच में प्रतिस्पर्धा चल रहा है. किसकी आबरू तेजी से गिरती जा रही है इसका प्रतिस्पर्धा चल रहा है. देश जब आजाद हुआ तब एक डॉलर एक रुपये के बराबर था. अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री की दौर में 60 रुपये पर पहुंच गया.'' अब चार साल बाद एक बार फिर डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट देखी जा रही है. अब कांग्रेस विपक्ष में है और मोदी सत्ता में हैं. अब सबसे बड़ी गरीब आबादी वाला देश नहीं रहा भारत: रिपोर्ट क्या रहा रुपया का हाल? अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार (फॉरेक्स मार्केट) में रुपया आज डॉलर के मुकाबले 68.87 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में 49 पैसे गिरकर 69.10 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. रुपया कल के कारोबारी दिन में डॉलर के मुकाबले गिरकर 68.61 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. फॉरेक्स कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और रुपये में गिरावट से भारत दोहरी मार झेल रहा है. अमेरिका ने कल भारत, चीन सहित सभी सहयोगी देशों से ईरान से कच्चे तेल का आयात चार नवंबर तक बंद करने को कहा था, जिसके बाद कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया. इसके अलावा लीबिया और कनाडा में आपूर्ति संबंधी दिक्कतों से भी कीमतों पर दबाव रहा.

भारत की अर्थव्यवस्था के लिए रुपया बुरी खबर लेकर आया है. डॉलर के मुकाबले रुपया 49 पैसे लुढ़ककर अब तक के सबसे निचले स्तर 69.10 रुपये पर आ गया है. रुपये में आई गिरावट से शेयर बाजार हलकान है. आज शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का इंडेक्स सेंसेक्स 90 …

Read More »

IrevsInd: पहले टी 20 में चमके रोहित और कुलदीप, आयरलैंड को 76 रनों से हराया

भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को यहां द विलेज मैदान पर खेले गए दो मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड को 76 रनों से शिकस्त दी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए. जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 132 रन ही बना सकी. कुलदीप बने मैन ऑफ द मैच भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए जबकि युजवेंद्रा चहल ने तीन विकेट हासिल किए. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले. यादव को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. जेम्स शेनोन ने 60 रन बनाए आयरलैंड के लिए जेम्स शेनोन ने 35 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 60 रन बनाए. शेनोन के अलावा मेजबान टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका. बोएड रेंकिन (5) और पीटर चेज (2) नाबाद पवेलियन लौटे. रोहित शर्मा ने बनाए शानदार 97 रन इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (97) और शिखर धवन (74) के बीच 160 रन की शतकीय साझेदारी हुई. रोहित ने 61 गेंदों पर आठ चौके और पांच छक्के जड़े. वहीं शिखर ने 45 गेंदों पर पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए. रोहित का यह 15वां अंतर्राष्ट्रीय टी-20 अर्धशतक है. वह अपने तीसरे टी-20 शतक से चूक गए. शिखर का सातवां अंतर्राष्ट्रीय टी-20 अर्धशतक है. खाता खोले बिना आउट हो गए कोहली पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पांच गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की सहायता से 11, सुरेश रैना ने 10 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद छह रन बनाए. कप्तान विराट कोहली खाता खोले बिना आउट हो गए. आयरलैंड के लिए पीटर चेज ने 35 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए. उन्होंने तीन विकेट आखिरी ओवर में झटके. केविन ओब्रायन को एक विकेट मिला.

भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को यहां द विलेज मैदान पर खेले गए दो मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड को 76 रनों से शिकस्त दी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए. …

Read More »
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com