भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर आज भी जारी है। सुस्त होकर खुला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स खबर लिखे जाने तक 19 अंक की मामूली बढ़त के साथ 35242 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 6 अंक गिरकर 10664 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सबसे ज्यादा बिकवाली एसबीआईएन और कोल इंडिया के शेयर्स में है। एसबीआईएन का काउंटर 1.57 फीसद की गिरावट के साथ 150.55 के स्तर पर और कोल इंडिया 1.97 फीसद की गिरावट के साथ 261.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.70 फीसद और स्मॉलकैप 0.83 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है।
PSU बैंक के शेयर्स में बिकवाली
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक (0.18 फीसद), ऑटो (0.33 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.17 फीसद), एफएमसीजी (0.07 फीसद), मेटल (0.25 फीसद), फा्र्मा (0.57 फीसद), पीएसयू बैंक (1.32 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.15 फीसद) और रियल्टी में (1.14 फीसद) की गिरावट है।
हिंदपेट्रो टॉप लूजर
निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 16 हरे निशान और 34 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंफोसिस, जील, एमएंडएम, एचसीएलटेक और कोटक बैंक के शेयर्स में है। वहीं, हिंदपेट्रो, बीपीसीएल, ग्रासिम, गेल और आईओसी के शेयर्स में गिरावट है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal