फारबिसगंज। सुख-समृद्धि व पुत्र की कामना के महापर्व छठ के दो दिन बाकी हैं, लेकिन व्रतियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पूजा सामग्रियों से लेकर कपड़े व अन्य सामान की खरीदारी के लिए बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है । बाजार में लहठी, साड़ी व पूजन की सामग्री की दुकानें सज गई हैं।
शहर में लहठी व साड़ी की दुकानों पर दिनभर भीड़ लगी रही । लहठी में लाह वाली चुंदरी लहठी सबकी पहली पसंद बनी रही । वहीं साडि़यों में चंदेरी व गढ़वाल कॉटन व्रतियों को खूब भा रहा है ।
फारबिसगंज के गुप्ता मार्केट के साड़ी दुकानदारो ने बताया कि व्रती महिलाएं तो चंदेरी व गढ़वाल कॉटन ही ज्यादा पसंद कर रही हैं। वहीं सदर बाजार के चूड़ी दुकानदारों ने बताया कि व्रत में केवल लाह की बनी चूडि़यां शुभ मानी जाती हैं, इसलिए व्रतियां चुंदरी प्रिंट वाली लाह की लहठी खास तौर पर खरीद रही हैं।
वहीं छठ में पूजा के लिए सूप, दउरा व कोशियों से लेकर नारियल, नींबू, ईंख, सेव, सिंघारा की खरीदारी भी जोर-शोर से हो रही है। सूप 100 रुपये जोड़ा व दउरा 100 रुपये बिक रहा है।
फैंसी मार्किट के दुकानदार अशोक ने बताया कि छठ पूजा का अपना ही महत्व है। चीजें कितनी ही महंगी क्यों न हो, लोग खरीदेंगे ही। वहीं खरीदारी करने आयीं फारबिसगंज के वार्ड न। 08 की महिला पूनम देवी ने बताया कि छठ मईया की पूजा में किसी भी तरह की भूल-चूक नहीं हो, इसको ध्यान में रखते हुए खरीदारी कर रही हूं।
पूजा सामग्रियों के भाव अरो इसब प्रकार रहे l सूप-80 रुपये जोड़ा, दउरा- 100 रुपये पीस, कोशी- 100 रुपये, नारियल- 50 रुपये, जोड़ा ईंख- दस रुपये, सेव- 100 रुपये किलो और नींबू-15 रुपये पीस ।