Thursday , February 20 2025
सीएम से भेंट करते बीडीसी गिरघर तिवारी

बीडीसी की अर्जी का सीएम ने लिया संज्ञान


देवरिया। यूपी के देवरिया में जिले के अंतिम छोर पर स्थित भागलपुर पुल के दोनों ओर जाल लगावने की अर्जी जिले के बीडीसी गिरधर तिवारी ने दी है। जिसपर सीएम ने आमजन की सुविध व सुरक्षा को देखते हुए सम्बंधित विभाग को मामले में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

प्रार्थी गिरधारी तिवारी ने कहा कि सूबे की सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर अत्यंत ही गंभीरता के साथ ही साथ हम सभी का भी कर्तव्य है कि आम जन के समस्याओं के निदान तत्काल कराते है । इसी क्रम में मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की । व्हाट्सएप के जरिये प्रमुख सचिव संजय प्रसाद व प्रमुख सचिव गृह दीपक कुमार को भेज कर इस मामले की जानकारी दी व मंडलायुक्त से बात हुई उन्होंने पुल सम्बन्धित समस्या का समाधान तत्काल कराने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें: माफिया गिड़गिड़ा रहा, हुजूर जान बख्श दो, हम बंटे थे, इसलिए कटे थे, बंटिए मत: सीएम योगी

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com