Saturday , January 4 2025
महाकुंभ 2025, प्रयागराज महाकुंभ, DGP प्रशांत कुमार, सुरक्षा व्यवस्था, CCTV निगरानी, यूपी पुलिस, महाकुंभ सुरक्षा, महाकुंभ श्रद्धालु, सुरक्षा योजना, 40 करोड़ श्रद्धालु, प्रयागराज 2025, महाकुंभ के लिए तैयारियां, यूपी पुलिस महाकुंभ, Kumbh Mela 2025, Prayagraj Kumbh, DGP Prashant Kumar, security arrangements, CCTV surveillance, UP Police, Kumbh security, Kumbh devotees, security plan, 40 crore devotees, Prayagraj 2025, Kumbh preparations, UP Police Kumbh, Kumbh destination, Kumbh precaution, महाकुंभ 2025 की सुरक्षा, प्रयागराज में महाकुंभ, DGP प्रशांत कुमार की सुरक्षा समीक्षा, महाकुंभ सुरक्षा योजना, CCTV सुरक्षा महाकुंभ, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यूपी पुलिस महाकुंभ 2025, महाकुंभ के लिए सुरक्षा व्यवस्था, 40 करोड़ श्रद्धालु सुरक्षा, प्रयागराज महाकुंभ, Kumbh 2025 security, Prayagraj Kumbh security, DGP Prashant Kumar security review, Kumbh security plan, CCTV security Kumbh, devotees security, UP Police Kumbh 2025, security arrangements for Kumbh, 40 crore devotees security, Prayagraj Kumbh Mela,

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए DGP प्रशांत कुमार ने की सुरक्षा की समीक्षा

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार महाकुंभ 2025 के लिए तैयारियों की समीक्षा करने प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाकुंभ के दौरान पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मेले क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के लिए CCTV कैमरे लगाए गए हैं और सभी विभागों के समन्वय से कार्य चल रहा है।

प्रशांत कुमार ने बताया कि उनकी जिम्मेदारी 40 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान और उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी आवश्यक एहतियात बरते जा रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यह महाकुंभ 2025 एक विशाल आयोजन होगा, जहां लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए आएंगे, और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस और प्रशासन का प्रमुख उद्देश्य होगा।

इसके अलावा, उन्होंने ये भी बताया कि सभी संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी भी की जा रही है और इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com