संजय राउत ने चुनाव प्रचार के संदर्भ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महाराष्ट्र यात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “योगी जी हमारे अच्छे मित्र हैं, और हम उनका आदर करते हैं। लेकिन सवाल यह है कि वह महाराष्ट्र में आकर क्या करेंगे?”
राउत ने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ अपने उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी को बचाने में असफल रहे हैं। उन्होंने अयोध्या और चित्रकूट में भी सफलता हासिल नहीं की।
“बाबा जी को यह समझना चाहिए कि वह राज्य के मुख्यमंत्री हैं। महाराष्ट्र में ना कोई बटेगा, ना कोई कटेगा,” राउत ने चेतावनी दी। उनका मानना है कि योगी आदित्यनाथ यहां आकर केवल भड़काऊ भाषण देंगे और दंगे भड़काने की कोशिश करेंगे।
ALSO READ:बड़ी साजिश! लखनऊ में पटरी पर रखे लकड़ी के भारी टुकड़े से टला बड़ा हादसा
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal