Wednesday , October 9 2024
भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम का विवादित बयान

पूर्व विधायक का विवादित बयान: अधिकारी को पब्लिक से पिटवाने धमकी

मेरठ। सरधना से भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम एक बार फिर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक अधिकारी को धमकाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, रविवार को संगीत सोम ने इस बात की पुष्टि की कि वह ऑडियो उनकी ही आवाज़ में है। उन्होंने न केवल धमकी देने की बात स्वीकार की, बल्कि यह भी कहा कि उन्होंने अधिकारी को कम धमकाया और अगर वह सही से काम नहीं करेंगे तो उन्हें जनता से जूतों से पिटवाएंगे।

गन्ना समिति चुनाव का मामला

यह मामला सकोती गन्ना समिति के चुनाव से जुड़ा है, जिसमें संगीत सोम ने एक एआर (सहायक रजिस्ट्रार) अधिकारी को फोन पर धमकी दी थी। वायरल ऑडियो में वह अधिकारी को चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी न करने की चेतावनी देते सुने गए। उन्होंने कहा, “अगर चुनाव में गड़बड़ की तो दिमाग ठीक कर दूंगा। ऑफिस से उठवा कर लाऊंगा।”

“तीसरी आंख खोलनी पड़ेगी”

ऑडियो में संगीत सोम ने अधिकारी को सख्त लहजे में कहा, “तुम जानते नहीं किससे बात कर रहे हो। मिस्टर एआर, ध्यान रखना, मुझे अपनी तीसरी आंख न खोलनी पड़े।” एक मिनट के इस ऑडियो के वायरल होने के बाद राजनीतिक बवाल मच गया। विपक्ष ने भाजपा पर सवाल खड़े किए, जबकि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा।

YOU MAY READE: हाइवे और एक्सप्रेसवे पर ई-चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण, सरकार की बड़ी योजना

वीडियो में स्वीकार की धमकी

रविवार को संगीत सोम का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने ऑडियो में धमकी देने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा, “ऑडियो में धमकाने वाली आवाज मेरी ही है। अगर अधिकारी सही से काम नहीं करेंगे और कानून का पालन नहीं करेंगे, तो मैं पब्लिक से उन्हें जूतों से पिटवाऊंगा।”

इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं, और अधिकारी वर्ग में इस बयान को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। वहीं, इस घटना पर भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

संगीत सोम का विवादित इतिहास
यह पहली बार नहीं है जब संगीत सोम विवादों में घिरे हैं। वह अपने भड़काऊ बयानों और धार्मिक आधार पर विवादित टिप्पणियों के लिए पहले भी सुर्खियों में रहे हैं। इस नए विवाद ने एक बार फिर से उनके राजनीतिक व्यक्तित्व को चर्चा का केंद्र बना दिया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com