Thursday , February 20 2025
पूस की रात, मुंशी प्रेमचंद, किसान संघर्ष, ठंड में किसान, तमकुहीराज किसान, आवारा पशु समस्या, नीलगाय फसल, किसान की मेहनत, ग्रामीण क्षेत्र समाचार, फसल रखवाली, Pus Ki Raat, Munshi Premchand, farmer struggles, cold weather farmers, Tamkuhi Raj farmers, stray animals problem, nilgai crops, farmer's effort, rural news, crop guarding, किसान मचान पर, ठंड में खेत रखवाली, नीलगाय और किसान, आवारा पशुओं से फसल बचाव, किसान संघर् कहानी, Farmer on a machan, guarding crops in cold, nilgai and farmers, protecting crops from stray animals, farmer struggle story, #पूसकीरात #मुंशीप्रेमचंद #किसानसंघर्ष #आवारापशु #नीलगाय #तमकुहीराजसमाचार #ग्रामीणभारत #फसलरखवाली #किसानकीमेहनत #FarmerStruggles
आवारा पशुओं और नीलगाय से फसल बचाने के लिए ठिठुरती रातों में जागते किसा

विशेष : कड़ाके की ठंड में किसानों का संघर्ष

कुशीनगर। प्रसिद्ध साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘पूस की रात’ का पात्र हलकू आज भी हमारे ग्रामीण इलाकों में जीवित है। ठिठुरती सर्द रातों में अपने खेतों की रखवाली करने वाले किसान, कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं के बीच भी अपने अन्न को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

मुंशी प्रेमचंद ने पूस की रात कहानी 1921 में लिखी थी, जो किसानों की स्थिति और उनके संघर्ष का दस्तावेज मानी जाती है। कहानी का हलकू ठंड में अपनी फसल की रक्षा के लिए रातभर मचान पर बैठा रहता था। उसकी जिंदगी का यह संघर्ष आजादी के सौ साल बाद भी वैसा ही है। तमकुहीराज क्षेत्र में भी किसान आज हलकू की तरह ठंड और आवारा पशुओं से जूझते नजर आते हैं।

तमकुहीराज के गांवों में सर्द हवाओं के बीच किसान अपने खेतों की रखवाली के लिए मचान या अस्थायी झोपड़ियों में रात बिताते हैं। संवाददाता द्वारा जब क्षेत्र का दौरा किया गया तो देखा गया कि किसान नीलगाय और आवारा पशुओं से अपनी फसलों को बचाने के लिए जागते रहते हैं।

एक किसान, रामलाल यादव ने बताया,

किसान अपने शरीर को ठंड से बचाने के लिए सिर पर पगड़ी और शरीर पर कम्बल ओढ़कर अपनी फसलों की रखवाली करते हैं। उनके पास न तो उचित साधन हैं और न ही कोई सुविधा। वे झोपड़ी के पास जलते अलाव के सहारे ठंड को सहन करते हुए फसल की निगरानी करते हैं।

क्षेत्र के किसानों के लिए आवारा पशु सबसे बड़ी मुसीबत बन गए हैं। आलू, सरसों, मटर, गेंहू और गोभी जैसी फसलें तैयार होने के करीब हैं। लेकिन नीलगायों और छुट्टा जानवरों के कारण हर समय फसल को खतरा बना रहता है।

फसल को बचाने के लिए हमें पूरी रात जागना पड़ता है। सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिलती। ठंड की चिंता छोड़कर हम सिर्फ अपनी मेहनत को बचाने के लिए यहां हैं।”

किसानों का यह संघर्ष मौजूदा दौर के कृषि संकट को उजागर करता है। मुंशी प्रेमचंद के समय से लेकर आज तक, किसानों के हालात में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आया है। जहां एक ओर किसान रातभर ठंड में जागकर अपनी फसल बचा रहा है, वहीं दूसरी ओर उनके पास नीलगायों और ठंड से निपटने के लिए कोई सरकारी सहायता उपलब्ध नहीं है।

किसानों की यह मेहनत केवल उनकी आजीविका नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है। इन ठिठुरती रातों में, हलकू की तरह आज भी हमारे किसान, देश के अन्नदाता, अपने संघर्ष और जुझारूपन से हमें सिखा रहे हैं कि मेहनत और समर्पण के बिना जीवन अधूरा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com