“हरदोई में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा संचालित निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र, बच्चों को डिफेंस और सेना में करियर बनाने में मदद कर रहा है। अब तक सैकड़ों बच्चों ने इस पहल से सफलता पाई है।”
हरदोई। भारतीय सेना से रिटायर्ड एक्स हवलदार धीरज दीक्षित और कमांडो आलोक मिश्रा ने बच्चों के लिए एक अनूठी निःशुल्क प्रशिक्षण नर्सरी शुरू की है। यह नर्सरी 2018 से संचालित हो रही है और सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, और अन्य डिफेंस सेवाओं में करियर बनाने के इच्छुक बच्चों को प्रशिक्षण देने में अग्रणी भूमिका निभा रही है।
प्रशिक्षण का स्थान और प्रक्रिया:
यह प्रशिक्षण हरदोई के सांडी रोड स्थित नेक्सरा ग्राउंड पर आयोजित किया जा रहा है। प्रतिदिन 40 से 50 बच्चे यहां फिजिकल ट्रेनिंग, हाइट, वेट और चेस्ट मेजरमेंट के लिए आते हैं। बच्चों को शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ सेना में भर्ती के लिए आवश्यक कौशल सिखाया जाता है।

भूतपूर्व सैनिकों की भूमिका:
एक्स हवलदार धीरज दीक्षित और कमांडो आलोक मिश्रा ने यह पहल देश के प्रति अपनी सेवा भावना को जारी रखने के उद्देश्य से शुरू की है। इस प्रयास में पूर्व सैनिक फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्निहोत्री, राजीव, संजीव शर्मा टीपू, आशीष कुमार और शरद कुमार जैसे भूतपूर्व सैनिक भी जुड़े हुए हैं।
सफलता की कहानियां:
एक्स कमांडो आलोक मिश्रा ने बताया कि 2018 से अब तक सैकड़ों बच्चों ने इस नर्सरी से प्रशिक्षण लेकर सेना और डिफेंस की अन्य शाखाओं में करियर बनाया है। यह पहल राष्ट्र निर्माण में एक महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
आने वाले लक्ष्य:
एक्स हवलदार धीरज दीक्षित और कमांडो आलोक मिश्रा ने बताया कि भविष्य में इस नर्सरी को और विस्तार देने की योजना है, ताकि अधिक बच्चों को प्रशिक्षित कर उनके सपनों को साकार किया जा सके।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल