Thursday , February 20 2025
भूतपूर्व सैनिक नर्सरी, निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र, सेना भर्ती की तैयारी, हरदोई समाचार, बच्चों का फिजिकल प्रशिक्षण, डिफेंस करियर, धीरज दीक्षित, आलोक मिश्रा, डिफेंस ट्रेनिंग, हरदोई डिफेंस नर्सरी, राष्ट्र निर्माण प्रयास, Ex-servicemen nursery, free training center, army recruitment preparation, Hardoi news, kids physical training, defense career, Dheeraj Dixit, Alok Mishra, defense training, Hardoi defense nursery, nation-building effort, भूतपूर्व सैनिक प्रशिक्षण, सेना भर्ती के लिए निःशुल्क नर्सरी, हरदोई डिफेंस ट्रेनिंग, बच्चों का फिजिकल वर्क, नेक्सरा ग्राउंड ट्रेनिंग, Ex-servicemen training, free nursery for army recruitment, Hardoi defense training, kids' physical work, Nexra ground training, #भूतपूर्वसैनिक #निःशुल्कप्रशिक्षण #सेनाभर्ती #हरदोईसमाचार #डिफेंसट्रेनिंग #DheerajDixit #AlokMishra #HardoiDefenseCenter #NationBuilding #FreeTraining
एक्स कमांडो आलोक मिश्रा की पहल

भूतपूर्व सैनिकों की मुहिम: सेना में करियर बनाने वाले बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण

हरदोई। भारतीय सेना से रिटायर्ड एक्स हवलदार धीरज दीक्षित और कमांडो आलोक मिश्रा ने बच्चों के लिए एक अनूठी निःशुल्क प्रशिक्षण नर्सरी शुरू की है। यह नर्सरी 2018 से संचालित हो रही है और सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, और अन्य डिफेंस सेवाओं में करियर बनाने के इच्छुक बच्चों को प्रशिक्षण देने में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

यह प्रशिक्षण हरदोई के सांडी रोड स्थित नेक्सरा ग्राउंड पर आयोजित किया जा रहा है। प्रतिदिन 40 से 50 बच्चे यहां फिजिकल ट्रेनिंग, हाइट, वेट और चेस्ट मेजरमेंट के लिए आते हैं। बच्चों को शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ सेना में भर्ती के लिए आवश्यक कौशल सिखाया जाता है।

एक्स कमांडो आलोक मिश्रा ने बताया कि 2018 से अब तक सैकड़ों बच्चों ने इस नर्सरी से प्रशिक्षण लेकर सेना और डिफेंस की अन्य शाखाओं में करियर बनाया है। यह पहल राष्ट्र निर्माण में एक महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

एक्स हवलदार धीरज दीक्षित और कमांडो आलोक मिश्रा ने बताया कि भविष्य में इस नर्सरी को और विस्तार देने की योजना है, ताकि अधिक बच्चों को प्रशिक्षित कर उनके सपनों को साकार किया जा सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com