“पीएसएसएन बहराइच ने संगम पैरामेडिकल कॉलेज में महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के महत्व पर जोर दिया गया।”
बहराइच। सामाजिक संस्था प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास (पीएसएसएन) ने संगम पैरामेडिकल कॉलेज में भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, और पर्यावरण के महत्व पर विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और उनके विचार
मुख्य अतिथि श्रीनाथ शुक्ल ने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय ने भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने का सपना देखा था। वे जानते थे कि यह सपना तभी पूरा होगा जब देश एकजुट होगा और समाज शिक्षित होगा। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया।

विशिष्ट अतिथि श्री राम संवारे ‘चातक’ ने महामना के व्यक्तित्व को बहुआयामी बताते हुए कहा कि वे न केवल एक महान वकील और दार्शनिक थे, बल्कि चार बार कांग्रेस के अध्यक्ष भी चुने गए। बीएचयू से निकले विद्वानों ने विश्वभर में भारत का नाम रोशन किया है।
कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागी और उनके विचार
इस अवसर पर श्री घनश्याम बाजपेयी ने अध्यक्षता की और ध्रुव कुमार मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन किया। उपस्थित वक्ताओं में अतुल गौड़, श्रवण भट्ट, चंद्रशेखर सिंह, प्रमोद सिंह चौहान, और आदर्श शुक्ल ने महामना की शिक्षा और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर अपने विचार रखे।
उपस्थित प्रमुख लोग
इस अवसर पर रोहित चौधरी, रिशू चौधरी, सुमनेश यादव, विवेक शुक्ल, राकेश कुमार गुप्ता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल