Thursday , February 20 2025
मदन मोहन मालवीय जयंती, पीएसएसएन बहराइच, संगम पैरामेडिकल कॉलेज, शिक्षा और स्वास्थ्य, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, महामना का सपना, बहराइच समाचार, सामाजिक कार्यक्रम, भारत निर्माण, Madan Mohan Malaviya Jayanti, PSSN Bahraich, Sangam Paramedical College, education and health, Banaras Hindu University, Mahamana's dream, Bahraich news, social program, India building, मालवीय जयंती कार्यक्रम, बहराइच सामाजिक संस्था, पीएसएसएन आयोजन, संगम पैरामेडिकल कॉलेज कार्यक्रम, महामना का योगदान, Malaviya Jayanti event, Bahraich social organization, PSSN program, Sangam Paramedical College event, Mahamana's contribution, #मालवीयजयंती #पीएसएसएनबहराइच #शिक्षास्वास्थ्यपर्यावरण #काशीहिंदूविश्वविद्यालय #मालवीयजीकीविरासत #PSSNBahraich #MadanMohanMalaviya #SocialInitiatives #EducationAndHealth #IndiaBuilding
मदन मोहन मालवीय जयंती

महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर बहराइच में हुआ विशिष्ट कार्यक्रम

बहराइच। सामाजिक संस्था प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास (पीएसएसएन) ने संगम पैरामेडिकल कॉलेज में भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, और पर्यावरण के महत्व पर विचार विमर्श किया गया।

मुख्य अतिथि श्रीनाथ शुक्ल ने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय ने भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने का सपना देखा था। वे जानते थे कि यह सपना तभी पूरा होगा जब देश एकजुट होगा और समाज शिक्षित होगा। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया।

विशिष्ट अतिथि श्री राम संवारे ‘चातक’ ने महामना के व्यक्तित्व को बहुआयामी बताते हुए कहा कि वे न केवल एक महान वकील और दार्शनिक थे, बल्कि चार बार कांग्रेस के अध्यक्ष भी चुने गए। बीएचयू से निकले विद्वानों ने विश्वभर में भारत का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर श्री घनश्याम बाजपेयी ने अध्यक्षता की और ध्रुव कुमार मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन किया। उपस्थित वक्ताओं में अतुल गौड़, श्रवण भट्ट, चंद्रशेखर सिंह, प्रमोद सिंह चौहान, और आदर्श शुक्ल ने महामना की शिक्षा और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर अपने विचार रखे।

इस अवसर पर रोहित चौधरी, रिशू चौधरी, सुमनेश यादव, विवेक शुक्ल, राकेश कुमार गुप्ता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com