Friday , January 3 2025
शहीदों के नाम दीपक जलाते सीएम योगी

गोरखपुर: बलिदानियों की याद में हुआ यह बड़ा आयोजन,जानें विस्तार

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वहीं 11,000 दीपों से भीम सरोवर जगमगा उठा।

शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित भीम सरोवर ने शहीदों की याद में दीपों की रोशनी से महक उठा। इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहला दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और अमर बलिदानियों के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


सीएम योगी ने कहा, “ये दीपक हमारे बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक हैं। हमें उनकी शहादत को हमेशा याद रखना चाहिए।”


भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (भाई) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 11,000 दीपों की आभा अद्भुत थी। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जोश का संचार किया। गणेश वंदना से प्रारंभ हुए इस सांस्कृतिक समारोह में श्रुति कसौधन ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ की प्रस्तुति दी, जिसने सभी को भावुक कर दिया।

बच्चों द्वारा किया गया समूह नृत्य, सात्विका का भावपूर्ण नृत्य और वीर सेन सूफी के गीतों ने सभी उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया।


कार्यक्रम के दौरान, सीएम योगी को ‘भाई’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश श्रीवास्तव एवं अन्य सदस्यों द्वारा भगवान राम की प्रतिमा भेंट की गई।


E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com