Thursday , December 5 2024

Hair TIPS: तेल लगाए बिना भी बालों को ऐसे मिलेगा पोषण

अमूमन खूबसूरत और सेहतमंद बाल पाने की ख्वाहिश रखने वालों को हम बालों में तेल लगाने की सलाह देते हैं। पर क्या आप जानती हैं कि तेल लगाए बिना भी बालों को पोषण दिया जा सकता है:

  1. बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अंडे से दोस्ती करें। अंडे में थोड़ा-सा दूध मिलाकर गाढ़ा होने तक फेंटें। बालों में एक घंटे के लिए लगाएं और फिर धो लें। बाल न सिर्फ घने, बल्कि चमकदार भी दिखेंगे।
  2. अगर दोमुंहे बालों की समस्या है तो दो चम्मच ग्लिसरीन, एलोवेरा जेल और अंडे का पीला हिस्सा लें और अच्छी तरह से मिलाने के बाद बालों पर लगाएं। आधे घंटे बाद बाल धो लें।
  3. बालों को पोषण देने के लिए नियमित रूप से उन पर दही लगाएं। आधे घंटे बाद शैंपू कर लें।
  4. केले को अच्छी तरह से मैश करें और उसमें दो चम्मच नीबू का रस डालकर मिलाएं। बालों पर 20 मिनट के लिए  लगाएं और फिर बाल धो लें।
  5. अगर आपके बाल तैलीय हैं और साथ ही डैंड्रफ की भी समस्या है तो थोड़ा-सा पका पपीता लेकर मैश करें और उसमें बेसन और एपल विनिगर डालकर मिलाएं। इस पेस्ट को आधे घंटे के लिए बालों पर लगाएं और उसके बाद शैंपू कर लें
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com