Saturday , January 11 2025
हरदोई सिपाही ब्लैकमेलिंग, महिला की अश्लील फोटो, सिपाही विनय कुमार निलंबन, हरदोई पुलिस केस, साइबर थाने शिकायत, ब्लैकमेलिंग के आरोप, उत्तर प्रदेश पुलिस अपराध, हरदोई पुलिस, Vinay Kumar blackmailing, UP police arrest, cyber crime complaint, police officer suspended, Haridoy blackmail case, harassment complaint, UP police crime, हरदोई सिपाही गिरफ्तारी, महिला ब्लैकमेलिंग केस, विनय कुमार निलंबन, यूपी पुलिस अपराध, हरदोई ब्लैकमेलिंग मामला, अश्लील फोटो ब्लैकमेलिंग, cyber crime Haridoy, UP police blackmail case, Vinay Kumar case, police blackmail arrest, harassment photo blackmailing, cyber police investigation,

हरदोई : सिपाही ने महिला की अश्लील फोटो से किया ब्लैकमेल, निलम्बित

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक पुलिस सिपाही को महिला के साथ ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एसपी नीरज जादौन ने इस मामले में आरोपी सिपाही विनय कुमार को निलंबित कर दिया है। विनय कुमार पर आरोप है कि उसने महिला की अश्लील फोटो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए बैंक की किस्त भरने के लिए दबाव डाला था।

पीड़ित महिला ने इस घटना की शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही को गिरफ्तार किया। आरोप के मुताबिक, सिपाही ने महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और उसे अपने कृत्य के बारे में चुप रहने की धमकी दी।

यह घटना हरदोई जिले के लिए एक गंभीर सुरक्षा उल्लंघन के रूप में सामने आई है। पुलिस प्रशासन ने इस मामले में तत्परता से कदम उठाते हुए आरोपी को निलंबित कर दिया है और जांच शुरू कर दी है।

एसपी नीरज जादौन ने कहा कि पुलिस विभाग में इस प्रकार के कृत्य के लिए कोई स्थान नहीं है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com