लखीमपुर। यूपी के लखीमपुर में बुधवार को अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव के दौरान बड़ा हंगामा हुआ, जिसमें बीजेपी के सदर विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट की गई। यह घटना बार संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह के साथ हुई बहस के बाद घटी, जब विधायक वर्मा ने मतदाता सूची फाड़े जाने पर आपत्ति जताई थी।
दोनों के बीच तकरार इतनी बढ़ गई कि अवधेश सिंह ने विधायक को थप्पड़ मार दिया और पुलिस के सामने ही उन्हें खींचकर गिराया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस की मौजूदगी के बावजूद, स्थिति इतनी बिगड़ी कि पुलिस को दोनों पक्षों को अलग करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना ने पुलिस की निष्क्रियता और प्रशासन के प्रति अविश्वास को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: अनंतनाग में लापता जवान का शव मिला, गोली और चाकू के निशान
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal