Saturday , January 11 2025

दिल्ली में बन रहें लंदन 1952 की ​​स्थिति, हजारों लोगों की हुई थी मौत

 

diiiनई दिल्ली । दिल्ली और एनसीआर में छाई धुंध और वायु प्रदूषण इतनी जहरीली हो चुकी है कि एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है। अगर हालात जल्द न सुधरे तो लंदन में 1952 में हुई हजारों मौत जैसी स्थिति भारत में भी हो सकती है।

टूट रहे रेकॉर्ड
शहर की हवा की क्वॉलिटी रविवार को इस सीजन के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई। वहीं, खराब एयर क्वॉलिटी में 24 घंटे का औसत अधिकतम सीमा के पार जाने का अंदेशा है।

राजधानी में कई जगहों पर सांसों के जरिए नुकसान पहुंचाने वाले प्रदूषक PM 2.5 और PM 10 से जुड़ी रियल टाइम रीडिंग हवा के सुरक्षित स्तर से 17 गुनी ज्यादा थी। दिल्ली में रविवार शाम चार बजे 24 घंटे का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स का स्तर 497 पर पहुंच गया। यह सीजन के सबसे खराब स्तर अधिकतम 500 से महज तीन ही कम है।

500 का स्तर दिवाली के बाद पहुंच गया था। सीपीसीबी और अन्य संस्थाओं की ओर से चलाए जा रहे मॉनिटरिंग स्टेशनों के आउर्ली (हर घंटे) एयर क्वॉलिटी इंडेक्स का आंकड़ा 500 के पार है, जो अधिकतम सीमा से भी ज्यादा है।

‘लंदन जैसे हालात’

एक्सपर्ट्स का कहना है कि शहर की हवा में सल्फर डाई ऑक्साइड (SO2) की मात्रा फिलहाल नियंत्रण में है। हालांकि, अन्य मानदंडों की बात करें मसलन-हवा में मौजूद कई किस्म के छोट कण, तो हालात वैसे ही खराब हैं, जैसे 1952 में लंदन के थे। सेंटर फॉर साइंस एंड इन्वाइरनमेंट (CSE) की अनुमित्रा रॉयचौधरी ने कहा, ‘लंदन में 1952 में स्मॉग की वजह से 4 हजार लोगों की असामयिक मौत हो गई। उस वक्त एसओटू के उच्च स्तर के अलावा PM लेवल भी 500 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था।’

उन्होंने कहा, ‘यहां एसओटू का स्तर भले ही उतना ज्यादा न हो, लेकिन दिवाली पर हवा में कई तरह की गैसों का स्तर बढ़ा है। कुल मिलाकर हवा जहरीली कॉकटेल में तब्दील हो गई है। अगर प्रदूषण का यह स्तर बरकरार रहा तो दिल्ली में भी असामयिक मौतें हो सकती हैं।

 

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com