Saturday , January 11 2025
गोरखपुर छेड़छाड़, गोरखपुर लवजेहादी हमला, लवजेहादी हमले में छात्रा की मौत, गोरखपुर लोडर वैन से कुचला, लवजेहादी मोहम्मद गुलजार सलमान, गोरखपुर छेड़छाड़ विरोध, लोडर वैन से कुचलने की घटना, गोरखपुर घटना, गोरखपुर अपराध, UP news, Mohd Gulzar, Mohd Salman, Gorakhpur news, love jihad attack, love jihad in Gorakhpur, गोरखपुर छेड़छाड़, लवजेहादी हमला, लोडर वैन से कुचला, मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद सलमान, गोरखपुर घटना, गोरखपुर खबर, यूपी अपराध, गोरखपुर छात्रा हत्या, गोरखपुर लवजेहादी अपराध, लवजेहादी हमला गोरखपुर,

गोरखपुर में लवजेहादी हमला: दो युवकों ने छात्राओं को कुचला, एक की मौत

गोरखपुर में 6 जनवरी 2025 को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब दो मुस्लिम युवकों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो चचेरी बहनों को लोडर वैन से कुचल दिया। घटना में एक बहन की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई।पीड़िताओं के अनुसार, मोहम्मद गुलजार और मोहम्मद सलमान पिछले एक सप्ताह से उन्हें परेशान कर रहे थे। आरोपी युवकों ने उनकी पीछा करते हुए उन्हें बार-बार अपना फोन नंबर दिया और उनसे बात करने का दबाव डाला। रविवार को, दोनों छात्राएं परीक्षा देने के लिए घर से निकलीं थीं, तभी दोनों आरोपी लोडर वैन में उनके पास पहुंचे और उनसे बात करने की कोशिश की। जब लड़कियों ने विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने वैन को उनके ऊपर चढ़ा दिया।घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना एक गंभीर समस्या की ओर इशारा करती है, जहां कुछ युवकों द्वारा लड़कियों के खिलाफ अत्याचार किया जा रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com