Sunday , January 5 2025
1 वर्षीय एमटेक कोर्स, बीटेक के बाद एमटेक, उच्च शिक्षा में बदलाव, एमटेक इंटीग्रेटेड प्रोग्राम, एक्टू एमटेक योजना, GATE परीक्षा हटाई गई, 1-year MTech course, BTech to MTech transition, MTech integrated program, AKTU MTech plan, higher education reforms, GATE exam removed, एमटेक कोर्स बदलाव, एक्टू योजना, बीटेक के बाद 1 वर्षीय एमटेक, उच्च शिक्षा सुधार, GATE के बिना एमटेक, MTech course change, AKTU program, 1-year MTech after BTech, higher education reforms, MTech without GATE,
तस्वीर : एक्टू

लखनऊ: बीटेक के बाद अब 1 वर्ष में करें एमटेक, जुलाई 2025 से होगी शुरुआत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (एक्टू) अब छात्रों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रहा है। जुलाई 2025 से 1 वर्षीय एमटेक प्रोग्राम शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। इससे बीटेक के बाद एमटेक करने में लगने वाला समय 6 वर्ष से घटकर 5 वर्ष हो जाएगा।

अब तक बीटेक के बाद छात्रों को एमटेक करने के लिए GATE परीक्षा पास करनी होती थी, लेकिन इस नए इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में यह अनिवार्यता खत्म कर दी जाएगी। यह बदलाव उन छात्रों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगा जो शोध और उच्च शिक्षा में तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं।

अभी तक बीटेक के 4 वर्षों के बाद एमटेक के लिए 2 वर्ष का समय लगता था। लेकिन 1 वर्षीय एमटेक प्रोग्राम छात्रों को समय और संसाधनों की बचत करेगा। एक्टू ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तृत रणनीति बनानी शुरू कर दी है।

इस कदम से न केवल उच्च शिक्षा में छात्रों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि भारत में तकनीकी शिक्षा का स्तर भी ऊंचा होगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com