“जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना का ट्रक गहरी खाई में गिरने से चार जवानों की मौत हो गई। इसमें आरआरटीए की 155 बटालियन में तैनात सिपाही पवन यादव भी शामिल थे। यह हादसा शनिवार को हुआ, और हादसे के बाद शोक की लहर दौड़ गई।”
जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें सेना का ट्रक गहरी खाई में गिर गया। हादसे में आरआरटीए की 155 बटालियन के जवान पवन यादव समेत चार जवानों का बलिदान हो गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना बांदीपोरा के सदरकूट पाईन इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि कम दृश्यता के कारण सेना का ट्रक पहाड़ी से फिसलकर खाई में गिर गया।
बांदीपोरा जिले के जिला अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. मसरत इकबाल ने बताया कि हादसे के बाद रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पांच घायल सैनिकों को अस्पताल लाया गया। इनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया और बाकी सैनिकों को श्रीनगर रेफर किया गया।
शहीद पवन यादव के परिवार में गहरा दुख है। पवन यादव 35 वर्ष के थे और तमिलनाडु आरआरटीए की 155 बटालियन में तैनात थे। उनके छोटे भाई पारस यादव ने बताया कि पवन की नवंबर में छुट्टी आई थी और उन्होंने अपने बेटे का जन्मदिन धूमधाम से मनाया था। पवन के पिता सत्येंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने दोपहर में पवन से बात की थी, लेकिन ड्यूटी पर होने के कारण उसने बाद में बात करने की बात कहकर कॉल काट दी थी।
यह भी पढ़ें : बहराइच: पीएम आवास योजना में हेरा-फेरी, दो महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई
यह हादसा उस वक्त हुआ जब सेना के ट्रक को गश्त के दौरान पहाड़ी क्षेत्र से गुजरना था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई और बचाव अभियान शुरू किया। सेना ने चिनार कोर के माध्यम से इस हादसे की पुष्टि की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।