Sunday , January 5 2025
जम्मू कश्मीर ट्रक हादसा, बांदीपोरा सेना का ट्रक गिरा, पवन यादव बलिदान, बांदीपोरा दुर्घटना में शहीद, सेना ट्रक खाई में गिरा, जम्मू कश्मीर हादसा चार जवान, शहीद पवन यादव की जानकारी, बांदीपोरा में सेना का ट्रक फिसला,Jammu Kashmir truck accident, Bandipora army truck falls, Pawan Yadav martyr, Bandipora incident soldier martyrdom, Army truck falls into ravine, Jammu Kashmir four soldiers died, Bandipora accident army truck slip, Martyr Pawan Yadav information,बांदीपोरा सेना ट्रक हादसा, जम्मू कश्मीर सेना बलिदान, पवन यादव शहीद, सेना ट्रक खाई में गिरना, सेना के जवान की मौत, जम्मू कश्मीर दुर्घटना बचाव अभियान, पवन यादव बलिदान सूचना,Bandipora army truck accident, Jammu Kashmir army martyr, Pawan Yadav martyr, Army truck falls into ravine, Soldier death army, Jammu Kashmir accident rescue operation, Pawan Yadav martyrdom notice,
सेना का ट्रक खाई में गिरा

जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में सेना का ट्रक खाई में गिरा, चार जवानों का शहीद

जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें सेना का ट्रक गहरी खाई में गिर गया। हादसे में आरआरटीए की 155 बटालियन के जवान पवन यादव समेत चार जवानों का बलिदान हो गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना बांदीपोरा के सदरकूट पाईन इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि कम दृश्यता के कारण सेना का ट्रक पहाड़ी से फिसलकर खाई में गिर गया।

बांदीपोरा जिले के जिला अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. मसरत इकबाल ने बताया कि हादसे के बाद रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पांच घायल सैनिकों को अस्पताल लाया गया। इनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया और बाकी सैनिकों को श्रीनगर रेफर किया गया।

शहीद पवन यादव के परिवार में गहरा दुख है। पवन यादव 35 वर्ष के थे और तमिलनाडु आरआरटीए की 155 बटालियन में तैनात थे। उनके छोटे भाई पारस यादव ने बताया कि पवन की नवंबर में छुट्टी आई थी और उन्होंने अपने बेटे का जन्मदिन धूमधाम से मनाया था। पवन के पिता सत्येंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने दोपहर में पवन से बात की थी, लेकिन ड्यूटी पर होने के कारण उसने बाद में बात करने की बात कहकर कॉल काट दी थी।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब सेना के ट्रक को गश्त के दौरान पहाड़ी क्षेत्र से गुजरना था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई और बचाव अभियान शुरू किया। सेना ने चिनार कोर के माध्यम से इस हादसे की पुष्टि की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com