प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचाने के लिए यूपी टूरिज्म ने स्पीड बोट और मिनी क्रूज की सुविधा का ऐलान किया है। यह कदम श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को सुगम और सरल बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
त्रिवेणी बोट क्लब से सुविधा
श्रद्धालु त्रिवेणी बोट क्लब से स्पीड बोट या मिनी क्रूज का लाभ उठा सकेंगे, जो हेलीपैड से वॉकिंग डिस्टेंस पर स्थित है। यह सुविधा दिसंबर 2023 से उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन महाकुंभ के दौरान इसे विशेष रूप से बढ़ाया जाएगा।
मुख्यमंत्री का समर्थन
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत पर्यटन विभाग इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सक्रिय है। पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि प्रयागराज के यमुना बैंक रोड स्थित त्रिवेणी बोट क्लब से संगम तक की यात्रा कुछ मिनटों में पूरी होगी।
यह भी पढ़ें: तेंदुए ने बाइक सवार रिसार्ट मैनेजर पर किया हमला, संघर्ष कर बचाई जान
बोट की संख्या और किराया
त्रिवेणी बोट क्लब में वर्तमान में 6 सिक्स सीटर स्पीड बोट, 2 थर्टी फाईव सीटर मिनी क्रूज और 2 रेस्क्यू बोट उपलब्ध हैं। स्पीड बोट का किराया 200 रुपये प्रति व्यक्ति है, जबकि मिनी क्रूज का किराया 150 रुपये प्रति व्यक्ति है। विशेष जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मिनी क्रूज में महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए केबिन भी उपलब्ध हैं।
महाकुंभ 2025 में यह सुविधा श्रद्धालुओं को संगम स्नान के लिए एक नया और सुविधाजनक विकल्प प्रदान करेगी, जिससे उनकी यात्रा और भी आनंददायक बन सकेगी।