“महाकुम्भनगर में श्रद्धालुओं को सही मार्ग पर मार्गदर्शन देने के लिए 800 साइनेजेस लगाए जा रहे हैं। पीडब्ल्यूडी द्वारा 31 दिसंबर तक सभी साइनेजेस स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही पांटून ब्रिजों की तैयारी भी पूरी हो रही है। इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं को घाट और आश्रमों तक पहुंचने में आसानी होगी।”
महाकुम्भनगर: इस बार महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को संगम के घाट और आश्रमों तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को सटीक मार्गदर्शन मिल सके। इस उद्देश्य के लिए मेला क्षेत्र में 800 साइनेजेस लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक 400 से अधिक साइनेजेस स्थापित किए जा चुके हैं, और 31 दिसंबर तक सभी साइनेजेस लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
प्रयागराज के पीडब्ल्यूडी विभाग ने युद्धस्तर पर इस कार्य को आगे बढ़ाया है, और प्रतिदिन 100 साइनेजेस स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा, मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की विभिन्न भाषाओं के हिसाब से साइनेजेस लगाए गए हैं ताकि उन्हें भाषा की समस्या न हो। हिंदी, अंग्रेजी और विभिन्न राज्यों की भाषाओं में साइनेजेस के जरिए श्रद्धालुओं को सहायता मिलेगी।
यह भी पढ़ें:राष्ट्रपति और तमिलनाडु के सीएम ने पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि
इसके साथ ही 28 पांटून ब्रिजों का निर्माण भी पूरा हो चुका है, और ये जल्द ही क्रियाशील होंगे। कुछ पांटून ब्रिजों में मामूली काम बाकी है, लेकिन 31 दिसंबर तक सभी ब्रिजों को क्रियाशील कर दिया जाएगा। इस बार के महाकुम्भ में सभी व्यवस्थाएं पहले से बेहतर और सुविधा जनक होंगी, जिससे श्रद्धालुओं को आस्था के इस पर्व में कोई परेशानी नहीं होगी।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।