Wednesday , January 22 2025
बहराइच लाइफ केयर पैथालोजी, अवैध पैथालोजी सेंटर सील, एसडीएम छापेमारी, नानपारा छापेमारी, एमआरआई सेंटर सील, जीशान खान, बहराइच स्वास्थ्य सुरक्षा, प्रशासन कार्रवाई, अवैध पैथालोजी,
बहराइच जिले में संचालित था फर्जी पैथोलॉजी

बहराइच: चल रहा था फर्जी पैथालॉजी सेंटर, पड़ गया छापा,फिर जानें क्या हुआ?

बहराइच: जिले के नानपारा कस्बे में प्रशासन ने एक बार फिर अवैध पैथालोजी सेंटरों पर कार्रवाई की है। एसडीएम अश्वनी पाण्डेय के नेतृत्व में प्रशासन ने गुरुवार शाम को नवाबगंज स्थित लाइफ केयर पैथालोजी सेंटर पर छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान संचालक जीशान खान से पैथालोजी सेंटर से संबंधित कागजात मांगे गए, लेकिन जब उनसे अवैध रूप से संचालित मैग्नेटिक रेज़ोनेंस इमेजिंग (एमआरआई) के रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज़ मांगे गए, तो वह नहीं दिखा पाए। इसके बाद एसडीएम ने तत्काल एमआरआई कक्ष को सील कर दिया।

एसडीएम द्वारा कार्रवाई किए जाने की खबर फैलते ही अन्य अवैध पैथालोजी सेंटर्स के संचालकों में हड़कंप मच गया, और संचालक ताला बंद कर मौके से फरार हो गए। बहराइच के प्रशासन का यह कदम स्वास्थ्य सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है, क्योंकि ऐसे अवैध सेंटर्स भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं पैदा कर सकते हैं।

एसडीएम पाण्डेय ने बताया कि सेंटर को सील कर दिया गया है और इस कार्यवाही के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक संचालक सभी प्रपत्र और कागजात नहीं दिखाएंगे, तब तक सेंटर को ताला बंद रखा जाएगा। यह कार्रवाई प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी देखें…
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com