Friday , January 10 2025
गौरी शंकर मंदिर, मुरादाबाद जीर्णोद्धार, 100 साल पुराना मंदिर, मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, बसंत पंचमी मंदिर उद्घाटन, मुरादाबाद मंदिर सुधार, Gauri Shankar Temple, Moradabad Restoration, 100-Year-Old Temple, Temple Pran Pratishtha, Basant Panchami Temple Inauguration, Moradabad Temple Improvement, गौरी शंकर मंदिर जीर्णोद्धार, मुरादाबाद मंदिर कार्य, पुराना मंदिर जीर्णोद्धार, मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा, मुरादाबाद धार्मिक स्थल, Gauri Shankar Temple Restoration, Moradabad Temple Work, Old Temple Restoration, Temple Pran Pratishtha, Moradabad Religious Site, #GauriShankarTemple, #MooradabadTempleRestoration, #HistoricTempleRenovation, #ReligiousRestoration, #Mooradabad, #BasantPanchami,
मुरादाबाद में 44 साल बाद खुला मंदिर

मुरादाबाद: 100 साल पुराना गौरी शंकर मंदिर जल्द श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में स्थित 100 साल पुराना गौरी शंकर मंदिर, जो अब तक खंडहर की स्थिति में था, का जीर्णोद्धार कार्य जोरों पर चल रहा है। यह मंदिर मुस्लिम आबादी के बीच स्थित है, और अब इस मंदिर का जीर्णोद्धार अंतिम चरण में पहुंच चुका है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि इस कार्य का 60% हिस्सा पूरा हो चुका है और जल्द ही मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा।

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के अनुसार, इस साल बसंत पंचमी तक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। इसके अलावा, अन्य बदहाल मंदिरों की स्थिति को सुधारने की योजना बनाई जा रही है।

मंदिर का जीर्णोद्धार धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, ताकि इसे श्रद्धालुओं के लिए एक पवित्र स्थल के रूप में स्थापित किया जा सके। यह मंदिर मुरादाबाद के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है और इसके जीर्णोद्धार से शहर की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित किया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com